Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup T20 में भारत का नहीं कोई सानी, ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड ने 10 मैचों में दुनिया को दिखाया क्‍यों है 'असली बॉस'

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:38 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार ऐसा होगा जब यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इससे सभी टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्‍वकप की तैयारी भी करेंगी। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    Hero Image
    10 सितंबर को पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार ऐसा होगा जब यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इससे सभी टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्‍वकप की तैयारी भी करेंगी। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर

    8 टीमों के बीच होने वाली इस टक्‍कर में भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारतीय है। टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई सानी नहीं है। ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड ने टी20 फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले हैं।

    भारतीय टीम ने 2016 में 5 और 2022 में मैच खेले थे। इस दौरान टीम का जीत प्रतिशत 80 रहा है। भारतीय टीम ने 10 में से 8 मैच जीते हैं और 2 में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है।

    पहले ही सीजन में जीता था भारत

    2016 में पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस सीजन भारतीय टीम ने अपने सभी 5 मैच जीते थे और खिताब पर कब्‍जा जमाया था। फाइनल में भारत ने बांग्‍लादेश को 8 विकेट से रौंदा था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए थे।

    जवाब में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया था। शिखर धवन ने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली 28 गेंदों पर 41 और धोनी 6 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

    2022 में मिली थी हार

    आखिरी 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस सीजन भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम 5 में से 3 मैच ही जीत सकी थी। सुपर-4 में भारत को पाकिस्‍तान (5 विकेट) और श्रीलंका (6 विकेट) के हाथों हार मिली थी।

    ऐसे में ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड का फाइनल में पहुंचने का सपना चूर हो गया था। ग्रुप स्‍टेज में भारत ने पाकिस्‍तान को 5 विकेट और हांगकांग को 40 रन से शिकस्‍त दी थी। वहीं सुपर-4 राउंड में भारत ने अफगानिस्‍तान को 101 रन से रौंदा था।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए 17 सदस्‍यीय UAE टीम का एलान, Muhammad Waseem संभालेंगे कमान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टीम इंडिया Jersey पर 80 प्रतिशत का बंपर डिस्‍काउंट, बिलकुल आसानी से यूं खरीदें

    comedy show banner
    comedy show banner