विश्व कप जीतने के बाद भी बदल जाएगा भारतीय महिला टीम का कोच, विदेशी शख्स लेगा जगह!
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम को पहला विदेशी कोच देने का फैसला किया है।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीतने वाली भारतयी महिला क्रिकेट टीम को नया कोच मिलने वाला है। बीसीसीआई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और एक शख्स से बात भी चल रही है। भारत ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था और पहली बार खिताबी जीत हासिल की थी।
बीसीसीआई टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग को कोच को बदलने की सोच रहा है और इसके लिए वह विदेशी कोच पर नजरें टिकाए हुए है। इस समय बांग्लादेश टीम के साथ काम कर रहे नाथन केली से बीसीसीआई की बात चल रही है और समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मानें तो वह इस काम के लिए चुन जा सकते हैं। जो भी चुना जाएगा वह बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेगा।
बीसीसीआई की प्लानिंग
टीम के मौजूदा स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच हर्षा ने शानदार काम किया है। हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और बीसीसीआई ने उनके लिए कुछ और सोचा है इसलिए वह उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ा रही है। बांग्लादेश की टीम के साथ काम करने के अलावा नाथन ने न्यू साउथ वेल्स की फर्स्ट क्लास टीम के साथ बतौर सहायक कोच काम कर चुके हैं। आमतौर पर स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नियुक्त किए जाते हैं। फिर उन्हें पुरुष और महिला टीमों के साथ अलग-अलग दौरों पर भेजा जाता है। अगर नाथन आते हैं तो वह महिला टीम के पहले विदेशी स्टैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच होंगे।
दो नए कोच
भारतीय पुरुष टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियान ले रोक्स टीम इंडिया के साथ अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने दो नए कोचेस को चुना है जो आईपीएल फ्रेंचाइजियों और घरेलू टीम के साथ काम कर चुके हैं। प्रत्युष अग्रवाल और अमित वेंगुलरेलकर को सहायक स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच के तौर पर चुना गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।