Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में चार शतक, विमेंस क्रिकेट में Smriti Mandhana ने रचा इतिहास; वनडे में जड़ी नौवीं सेंचुरी

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 05:34 PM (IST)

    स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह एक कैलेंडर ईयर में चार वनडे शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं मंधाना ने वनडे में अपना 9वां शतक पूरा किया। वह विमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथी खिलाड़ी बना गई हैं। मंधाना ने 105 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    Smriti Mandhana ने जड़ा 9वां वनडे शतक। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पर्थ में कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए शतकीय पारी खेली। मंधाना ने वनडे में 9वां शतक जड़ा। वहीं, कंगारू टीम के खिलाफ ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। मंधाना ने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि इतिहास भी रचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साल 2024 में अपना चौथा वनडे शतक लगाया। इसके साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 4 शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। इस मैच में मंधाना ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना शतक 103 गेंद पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 13 चौके लगाए। उन्होंने आउट होने से पहले 109 गेंद पर 105 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 14 चौके जड़े।

    स्मृति मंधाना के चार शतक

    • 117 बनाम दक्षिण अफ्रीका
    • 136 बनाम दक्षिण अफ्रीका
    • 100 बनाम न्‍यूजीलैंड
    • 105 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

    वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली खिलाड़ी

    • 15- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
    • 13- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
    • 10- टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
    • 9- नेट सीवर ब्रंट (इंग्लैंड)
    • 9-चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
    • 9- चार्लोट मैरी एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
    • 9- स्मृति मंधाना (भारत)

    बेकार गया मंधाना का शतक

    स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना ने चार्लोट और चमारी अटापट्टू की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में मेग लैनिंग पहले स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 15 शतक लगाए हैं।

    मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। एनाबेल सदरलैंड ने 110 रन की पारी खेली, जबकि ऐशली गार्डनर और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने अर्धशक जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 215 रन बनाकर सिमट गई। मंधान ने शतकीय पारी खेली। गार्डनर ने पांच बल्लेबाजों का शिकार किया।

    यह भी पढ़ें- AUS W Vs IND W: दो बैटर्स का शतक, ऐनाबेल के 4 विकेट; भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर जमाया कब्जा

    comedy show banner