Asia Cup-2025 से पहले होगी जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा, रिजल्ट पर तय करेगा दुबई जाना!
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने की चार तारीख को एशिया कप के लिए दुबई रवाना होना है। इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उप-कप्तान शुभमन गिल बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलैंस जाएंगे और तैयारी करेंगे। साथ ही फिटनेस टेस्ट भी देंगे। इन दोनों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी बेंगलुरू जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ ही दिनों में यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप-2025 के लिए रवाना होना है। टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान भी हो गया है। इससे पहले भारत की टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा पर ही इन दोनों का दुबई जाना तय होगा।
गिल लंबे समय बाद टी20 टीम में लौटे हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 700 से ज्यादा रन निकले थे। इससे पहले आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चला था। इसी के दम पर वह टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।
बेंगलुरू पहुंचे गिल और बुमराह
एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले गिल और बुमराह दोनों बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यहां इन दोनों का टेस्ट होगा और इसके अलावा दोनों एशिया कप की तैयारी करेंगे। गिल को वैसे इस समय दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलना था, लेकिन बुखार के कारण वह इसमें नहीं खेले। बुमराह इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेले थे। वह भी बेंगलुरू पहुंचेंगे और यहां दोनों फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके बाद दुबई के लिए रवाना होंगे।
इन दोनों के अलावा टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी बेंगलुरू में बीसीसीआई केंद्र पर पहुंचे हैं और यहां वह अपनी तैयारी करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी सीजन से पहले फिटनेस जांच के लिए यहां आने वाले हैं।
चार सितंबर को होंगे रवाना
भारतीय टीम के खिलाड़ी जिस शहर में हैं वहीं से दुबई के लिए रवाना होंगे। पहले सारी टीम एक जगह इकट्ठी होती थी और फिर दौरे पर निकलती थी, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने ऐसी व्यवस्था नहीं रखी है। सभी खिलाड़ी जहां हें वहीं से दुबई जाएंगे और वहीं टीम एकत्रित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।