Lasith Malinga Net Worth: संन्यास के बाद भी लग्जरी लाइफ जीते हैं लसिथ मलिंगा, आलीशान बंगला और करोड़ों में है कमाई
Lasith Malinga Net Worth श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज 42 साल के हो गए हैं। 28 अगस्त 1983 को गाले में जन्मे मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। उनकी यॉर्कर और अनोखी गेंदबाजी शैली ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों में ही सुपरस्टार बना दिया। मलिंगा ने लंबे करियर में न सिर्फ नाम कमाया बल्कि शानदार कमाई भी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Lasith Malinga: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और ‘यॉर्कर किंग’ कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। आज मलिंगा अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन और घातक यॉर्कर्स से मलिंगा ने क्रिकेट की दुनिया में वो पहचान बनाई, जो शायद ही किसी और गेंदबाज ने हासिल की हो।
इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक, मलिंगा का दबदबा बरकरार रहा। उन्होंने न केवल मैदान पर सफलता पाई बल्कि मैदान के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति हासिल की। ऐसे में आज उनके बर्थडे पर जानते हैं लसिथ मलिंगा की नेटवर्थ कितनी हैं?
Lasith Malinga Net Worth: कितनी हैं मलिंगी की नेटवर्थ?
मलिंगा (Lasith Malinga Net Worth in Rupees) ने लंबे करियर में न सिर्फ नाम कमाया बल्कि शानदार कमाई भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ रुपये आंकी जाती है। शुरुआती दौर में उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये थी, लेकिन समय के साथ इसमें लगातार इजाफा हुआ। आईपीएल मैच खेलकर उन्होंने करीब 48 करोड़ की कमाई की।
कमाई का जरिया क्या?
- इंटरनेशनल क्रिकेट: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मलिंगा को सालाना लगभग 8.3 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी।
- आईपीएल (IPL): मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगभग 48 करोड़ रुपये कमाए।
- विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स: कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों से उन्होंने मोटी कमाई की।
- रियल एस्टेट निवेश: मलिंगा ने संपत्ति में निवेश कर अपनी नेटवर्थ को और मजबूत किया।
बस मैकेनिक के बेटे हैं मलिंगा
मलिंगा (Lasith Malinga Birthday Today) का जन्म आज ही के दिन 1983 में श्रीलंका के गाले में हुआ था। उनका जन्म बेहद ही साधारण परिवार में हुआ, जो गॉल से 12 किलोमीटर दूर रथगामा में रहता था। उनके पिता एक बस मैकेनिक थे और वो गॉल के बस डिपो में काम करते थे।
मलिंगा बचपन में समंदर किनारे टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे और उनका एक्शन शुरू से ही कुछ अजीब-सा था। उनका यही एक्शन उन्हें दुनिया में अलग पहचान दिला देगा, इसका उन्हें नहीं अंदाजा था।
गाड़ियों के शौकीन हैं मलिंगा
लग्जरी गाड़ियों के मामले में भी मलिंगा पीछे नहीं हैं। उनके पास BMW i8, Mitsubishi Lancer Evolution 10 और Toyota Land Cruiser Prado जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।
मलिंगा की वाइफ का क्या नाम?
मलिंगा ने साल 2010 में तान्या परेरा से शादी की थी। तान्या पेशे से कोरियोग्राफर हैं और दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी।
मलिंगा के बच्चे कितने हैं?
मलिंगा का एक बेटा है, जिसका नाम यूनीक हैं।
मलिंगा का क्रिकेट करियर
- टेस्ट- 30 मैच, विकेट-101
- वनडे-226 मैच, विकेट-338
- टी20I-84 मैच, विकेट-107
- फर्स्ट क्लास- 84 मैच, विकेट- 257
- लिस्ट-ए-84 मैच, विकेट- 446
- आईपीएल- 122 मैच, विकेट- 170
यह भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाज ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन, रोहित को नहीं दी जगह; इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया कप्तान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।