Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lionel Messi के नाम से गूंजेगा वानखेड़े, विराट और धोनी के साथ होगी टक्‍कर! जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

    फुटबॉल और क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है। दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस साल के अंत में भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में क्रिकेट खेल सकते हैं। मेसी की टक्‍कर महान भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी रोहित शर्मा और विराट कोहली से हो सकती है। फैंस को इस मैच का इंतजार है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    फुटबॉल फैंस को मेसी का इंतजार। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फुटबॉल और क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है। दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस साल के अंत में भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वानखेड़े में अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मेसी का नाम ही गूंजेगा। इतना ही नहीं मेसी की टक्‍कर महान भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से हो सकती है। दरअसल, मेसी फुटबॉल नहीं क्रिकेट मैच खेलेंगे।

    दिसंबर में भारत आएंगे मेसी

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, "मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। उनके पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के साथ एक क्रिकेट मैच खेलने की भी संभावना है। सब कुछ तय हो जाने के बाद आयोजक पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे।" मेसी अपनी भारत यात्रा के दौरान 13 से 15 दिसंबर तक तीन अलग-अलग शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता और दिल्ली का दौरा करेंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में मेसी का सम्मान किया जाएगा।

    वर्कशॉप में भी शामिल होंगे

    TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी अपनी भारत यात्रा के दौरान बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप में भी शामिल होंगे और कोलकाता में एक फुटबॉल क्लिनिक का शुभारंभ करेंगे। उनके सम्मान में ईडन गार्डन्स में "गोट कप" नामक एक सेवन-ए-साइड टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। मेसी वर्तमान में मेजर लीग सॉकर क्लब इंटर मियामी के लिए खेलते हैं, लेकिन उन्हें अभी भी अर्जेंटीना के साथ फीफा विश्व कप बरकरार रखने की उम्मीद है।

    फाइलन में कमाल का प्रदर्शन

    8 बार के बैलन डी'ओर विजेता मेसी ने तीन साल पहले कतर में अर्जेंटीना की फीफा विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पिछले कुछ सालों में मेसी के प्रदर्शन में गिरावट आई है। हालांकि, उनमें दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।

    मेसी के इस साल अक्टूबर में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के साथ केरल में भी कुछ मैच खेलने की उम्मीद थी। केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने इस योजना की पुष्टि की थी। लेकिन अब कथित तौर पर यह योजना रद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- FIFA Club World Cup: इंटर मियामी को हराकर पीएसजी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेसी का नहीं दिखा जलवा

    यह भी पढ़ें- विराट, सचिन धोनी तो छोड़िए मेसी और रोनाल्डो के पास भी नहीं है इस खिलाड़ी से ज्यादा पैसा, जानें कौन है ये बहुत ही अमीर खिलाड़ी