Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ महीने बाद लौटे मोहम्मद शमी ने जमाया 'शतक', दलीप ट्रॉफी में किया हैरान करने वाला कारनामा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    भारत की टेस्ट टीम में से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दलीप ट्रॉफी में नौ महीने बाद वापसी की। वापसी करते हुए दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद उनसे किसी को नहीं रहती। शमी ने ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए अलग तरह का सैकड़ा मारा है।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी की घरेलू क्रिकेट में वापसी रही फीकी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे और चोटों से उबर कर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दलीप ट्रॉफी में हैरान करने वाला काम किया है। वह ईस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं जो नॉर्थ जोन के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में शमी ने गेंदबाजी की और ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद उनसे कभी नहीं की जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमी ने इस मैच में शतक जमाया, लेकिन ये सैकड़ा रनों को लुटाने वाला था। उनकी गेंदबाजी प्रभावी नहीं दिखी और वह आसानी से रन लुटाते रहे। उनको पहली पारी में शमी ने पूरी तरह से निराश किया। नॉर्थ जोन ने 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें 100 रन तो शमी ने ही बनवा दिए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 23 ओवर फेंके और सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। शमी से इस तरह का प्रदर्शन की उम्मीद नहीं रहती है। 

    टेस्ट टीम से हैं बाहर

    शमी भारत की टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर हैं। वह चैंपियंस ट्ऱॉफी में जरूर टीम का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। इसके पीछे चोटें भी वजह रही हैं। शमी ने दलीप ट्रॉफी से पहले लाल गेंद से आखिरी मैच पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेला था। वहीं भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं चुने गए थे और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।

    रिटायरमेंट की उड़ी थी अफवाह

    इस बीच शमी के रिटायरमेंट की अफवाह भी उड़ी थी जिसे उन्होंने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में खारिज भी किया था। शमी ने कहा था, "अगर किसी को समस्या है तो मुझे बता दें। अगर मैं रिटायर हो जाऊंगा तो क्या उनके जीवन में सुधार आ जाएगा? मैं किसके रास्ते का रोड़ा बन गया हूं जो वह मुझे रिटायर होते देखना चाहते हैं। आप मुझे नहीं चुनेंगे मैं कड़ी मेहनत करता जाऊंगा। आप मुझे इंटरनेशनल नहीं खेलने देंगे मैं डॉमेस्टिक खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलूंगा। रिटायरमेंट की बात तब आती है जब आप बोर हो जाते हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- मुस्लिम क्रिकेटर्स की आलोचनों करने वालों को Mohammed Shami ने जमकर लताड़ा, ट्रोलर्स को दिया अनोखा नाम

    यह भी पढ़ें- 'अगर मैं दलीप ट्रॉफी के लिए फिट हूं, तो Asia Cup के लिए क्यों नहीं....', Mohammed Shami का दर्द आया सामने