ODI में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स, भारतीय खिलाड़ियों का है जलवा
विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उम्दा पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने वडोदरा में खेले गए मुकाबले में 91 गेंदो ...और पढ़ें

विराट कोहली
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न पहले वनडे में 93 रन की उम्दा पारी खेली। चेस मास्टर कोहली ने वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में 91 गेंदों में 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जमाया।
विराट कोहली की पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को छह गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। किंग कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चलिए गौर करते हैं कि वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 क्रिकेटर कौन हैं?
1) सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।
2) सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या इस स्पेशल लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायम है। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर के दौरान 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता।
3) विराट कोहली

भारत की 'रन मशीन' विराट कोहली वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। बता दें कि टॉप-5 प्लेयर्स में कोहली इकलौते सक्रिय खिलाड़ी भी हैं। भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय ने 45 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। उम्मीद है कि वो आने वाले समय में सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे।
4) जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस वनडे में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। कैलिस ने अपने वनडे करियर के दौरान 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब हासिल किया।
5) रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर के दौरान 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।
यह भी पढ़ें- 8 विकेट, 7 रन और 1 मेडन… कौन हैं Sonam Yeshey? जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया
यह भी पढ़ें- टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, नाथन लियोन ने लिस्ट में मचाई उथल-पुथल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।