MS Dhoni Ind vs Pak: ‘कैप्टन कूल’ के 18 साल पूरे, आज ही के दिन माही की तकनीक के आगे पस्त हुआ था पाकिस्तान
MS Dhoni Ind vs Pak एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का आज मुकाबला है जिससे पहले 2007 टी20 विश्व कप के मैच की यादें ताजा हो गई है। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आज ही के दिन पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। धोनी की कप्तानी का यह पहला मैच था और उनकी तकनीक ने एक नए युग की शुरुआत की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni Ind vs Pak Bowl Out: एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच होना है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल करना चाहेंगी और पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूमों की जान का बदला भी क्रिकेट के मैदान पर लेना चाहेगी।
हालांकि, इस मैच को भारतीय फैंस बॉयकॉट करने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ये मैच हर हाल में खेला जाएगा।
खास बात ये है कि 14 सितंबर की तारीख भारतीय फैंस के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इसी तारीख को 2007 टी20 विश्व कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
वो मैच काफी स्पेशल था, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बॉल आउट मैच में मात दी थी। इतना ही नहीं, ये एमएस धोनी की कप्तानी का पहला मैच भी था, जिसमें उनकी तकनीक को देखकर ये पता चल गया था कि अब एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है।
IND vs PAK Bowl Out मैच की कहानी
दरअसल, 14 सितंबर 2007 में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 विश्व कप का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। फिर मैच का फैसला बॉल आउट से निकला। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के सामने ये जंग बिल्कुल भी आसान नहीं थी।
मैच में भारत (India vs Pakistan On this day) ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन का स्कोर बनाया था , जिसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर भी 141 ही रहा। मैच टाई होने के बाद बॉल आउट शुरू किया गया।
बॉल आउट में होता ये था कि दोनों टीमों के पांच-पांच गेंदबाजों को बिना बैटर के स्टंप पर विकेट गिराने को कहा गया। जो भी टीम के गेंदबाज सबसे ज्यादा बार विकेट गिरा लेंगे, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया ने बॉल आउट में 3-0 से जीत दर्ज की। भारत के तीन गेंदबाजों ने स्टंप्स को हिट किया था।
बॉल आउट में धोनी की तकनीक आई काम
इस दौरान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni Bowl Out 2007 Technique) ने पहली गेंद फेंकने के लिए वीरेंद्र सहवाग को चुना, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि वह बहुत कम गेंदबाजी करते थे।
उनके पास हरभजन सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाज भी थे, लेकिन उन्होंने वीरू को मौका देना सही समझा। सहवाग ने गेंद से स्टंप्स को हिट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफत स्टंप्स को हिट करने आए, लेकिन वो स्टंप्स को हिट नहीं कर सके। भारत 1-0 से आगे था।
दूसरा मौका भारत की तरफ से भज्जी को मिला। हरभजन ने भी स्टंप्स बिखेर दिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए दूसरी गेंद उमर गुल फेंकने आए, लेकिन वो भी चूक गए। तीसरा मौका भारत के लिए रोबिन उथप्पा को मिला, जिन्होंने भी स्टंप्स को हिट कर दिया। वहीं, पाकिस्तान के लिए तीसरी गेंद शाहिद अफरीदी फेंकने आए और वो भी चूक गए। इस तरह भारत ने 3-0 से बॉल आउट के जरिए पाकिस्तान को हरा दिया।
उस मैदान में एमएस धोनी को देखा गया था कि वह बॉल आउट के दौरान विकेट के ठीक पीछे खड़े नहीं, बल्कि बैठे थे और स्टंप्स के करीब थे, जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ऑफ स्टंप्स की लाइन से बाहर खड़े थे। धोनी की इस तकनीक से भारत को फायदा हुआ। हालांकि, कोई ये नहीं समझ सका कि उनकी ट्रिक क्या थी, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई।
धोनी की कप्तानी के 18 साल पूरे
साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच से भारतीय क्रिकेट में 'धोनी युग' (MS Dhoni IND vs PAK) की शुरुआत हुई थी। भारत ने टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में पाकिस्तान को 5 रन से फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती।
आज माही की कप्तानी को 18 साल पूरे हो गए हैं। हालांकि, कैप्टन कूल ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं। वह अभी आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni ही नहीं, ये 9 भारतीय क्रिकेटर्स भी फिल्मों में दिखा चुके हैं अपना एक्टिंग टैलेंट, क्या आपने पहचाना?
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम बायकॉट नहीं कर सकते', BCCI पीछे हटने को नहीं तैयार, भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच बरकरार
INDIA BEAT PAKISTAN IN BOWL-OUT IN T20I WORLD CUP "OTD IN 2007". 🇮🇳
- MS Dhoni, leading the country for the first time with a masterstroke standing behind the stumps & rest is history in Cricket history. 🐐 pic.twitter.com/cnUfB8RuPZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।