Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namibia vs Oman: आखिरी ओवर में हाई-वोल्‍टेज ड्रामा, ओमान के इस बॉलर के आगे 5 रन बनाने को तरसा नामीबिया

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:13 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच धड़कन रोक देने वाला मुकाबला 3 जून को खेला गया। इस मैच में ओमान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया जहां नामीबिया ने जीत दर्ज की।

    Hero Image
    Oman vs Namibia: Mehran Khan ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तीसरे मैच में नामीबिया और ओमान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मैच में नामीबिया ने ओमान के जबड़े से जीत छीनी। मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए ओमान की टीम ने 109 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में नामीबिया की टीम ने भी अंतिम गेंद पर 109 रन बना लिए और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना सकी और सुपर ओवर में नामीबिया ने मैच जीत लिया।

    वहीं, सुपर ओवर से पहले हुए मैच के आखिरी ओवर में ओमान टीम के गेंदबाज मेहरान खान ने किफायती ओवर डाला। नामीबिया की टीम को आखिरी ओवर में पांच रन की दरकार थी, लेकिन मेहरान खान ने शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट लेकर सिर्फ 4 रन ही लुटाए। इसके साथ ही मेहरान खान ने इतिहास रच दिया।

    Oman vs Namibia: Mehran Khan ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया

    दरअसल, नामीबिया बनाम ओमान (Namibia vs Oman) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में 39 साल के डेविड विसे की आठ गेंद में 9 रन की सुस्त पारी ने नामीबिया को सुपर ओवर में पहुंचाया। सुपर ओवर से पहले मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था कि नामीबिया की टीम आसानी से 109 रन चेज कर लेगी, लेकिन लगातार विकेट गिरते चले गए। फिर आखिरी ओवर में मीडियम पेसर मेहरान खान ने गेंदबाजी की और पांच रन बनाने की पूरी कोशिश की।

     शुरुआती तीन गेंदों में दो विकेट लेकर उन्होंने मैच का पूरा रुख पलट दिया। आखिरी गेंद पर नामीबिया को दो रन बनाने थे और एक रन पर मैच टाई होना था।  ऐसे में मेहरान ने अनुभवी डेविड विसे को बड़ा शॉट खेलने से रोका और सिर्फ सिंगल लेकर नामीबिया 109 रन ही बना पाया। मेहरान ने आखिरी ओवर में 4 रन लुटाने के साथ 2 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: NAM vs OMA: नामीबिया और ओमान के बीच मैच ने थाम दी सांसें, सुपर ओवर में ऐसी रही कहानी; ये बने जीत के हीरो

    मेहरान खान के आखिरी ओवर की हर बॉल-

    पहली गेंद- जान फ्राइलिंक को क्लीन बोल्ड

    दूसरी गेंद-  कोई रन नहीं बना

    तीसरी गेंद- जान ग्रीन को एलबीडब्ल्यू आउट

    चौथी गेंद- एक रन

    पांचवीं गेंद- 2 रन

    छठी गेंद- 1 रन

    सुपर ओवर में नामीबिया के लिए चमके डेविड वीज

    नामीबिया ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 21 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें से 13 रन विसे के बल्ले से निकले थे। विसे ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका और फिर दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर दो रन आए। चौथी गेंद पर डेविड ने सिंगल लिया। पांचवीं और छठी गेंद पर दो-दो चौके आए। इस तरह नामीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए।

    इसके जवाब में सुपर ओवर में ओमान की टीम ने पहली गेंद पर 2 रन बनाए। इसके बाद तीसरी गेंद पर ओमान को विकेट मिला। आखिरी गेंद पर आकिब इलियास ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जड़ा।