Womens T20 WC: 2009-2010 में फाइनल में पहुंची, खिताब के लिए किया 15 साल इंतजार; जानें विश्वकप में न्यूजीलैंड का सफर
Womens T20 World Cup 2024 Final विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। इस निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड विमंस क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका विमंस टीम को 32 रन से हराया। तीसरी बार विमंस टी20 विश्व कप का फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड को पहली बार फाइनल में जीत नसीब हुई है। ऐसे में आइए टीम मे सफर पर एक नजर डालते हैं।
New Zealand's first @T20WorldCup Champions! #T20WorldCup pic.twitter.com/1INIT0WCXC
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 20, 2024
2009 में खेला गया पहला सीजन
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2009 में खेला गया था।
- न्यूजीलैंड टीम पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंची थी।
- हालांकि, निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।
- न्यूजीलैंड टीम विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में भी जगह बनाने में सफल हुई।
- हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने उनके ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ दिया।
- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया विमंस टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया।
Player of the Match in the Final and Player of the @T20WorldCup! The one and only Melie Kerr. 43 and 3-24 in the final to finish as the tournament's leading wicket taker and in the top 10 run scorers. Final Scorecard | https://t.co/hdIivet2w8 #T20WorldCup pic.twitter.com/HmZO1OrqDI
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 20, 2024
सेमीफाइनल में बनाई जगह
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2012 में न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
- पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। ग्रुप स्टेज में टीम ने 5 में से 4 मैच जीते थे।
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंची।
- हालांकि, यहां वेस्टइंडीज ने उन्हें 6 रन से परास्त किया।
ग्रुप स्टेज में थमा सफर
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2018 में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी। ग्रुप बी में मौजूद न्यूजीलैंड ने 4 में से 2 मैच जीते थे। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भी टीम ग्रुप स्टेज तक का ही सफर तय कर सकी थी।ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड बनी विश्व विजेता, साउथ अफ्रीका का लगातार दूसरी बार टूटा सपनाJoining the class of 2000 with a very special win! @T20WorldCup CHAMPIONS for the first time. Scorecard | https://t.co/hdIivet2w8 #T20WorldCup pic.twitter.com/1EzdGqPOQ9
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 20, 2024
विमंस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2009: फाइनल
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2010: फाइनल
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2012: सेमीफाइनल
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2014: ग्रुप स्टेज
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2016: सेमीफाइनल
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2018: ग्रुप स्टेज
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2020: ग्रुप स्टेज
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2023: ग्रुप स्टेज