Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो 14 साल का ही है कि...', वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर नीतीश राणा ने खड़े किए सवाल!

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:14 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट में इस समय वैभव सूर्यवंशी का नाम जोर-शोर से गूंज रहा है। आईपीएल-2025 में दमदार खेल दिखाने के बाद उन्होंने अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी कमाल किया था। महज 14 के वैभव की उम्र को लेकर कई लोग हैरत में पड़ जाते हैं क्योंकि उनका खेल उनकी उम्र से बड़ा है। उनके साथी नीतीश राणा ने भी मजाक में उनकी उम्र पर सवाल कर दिया।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से मचाया कोहराम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने तूफानी शतक जमाया था और वह इस लीग में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए थे। वैभव हैं 14 साल के लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर वह उम्र से ज्यादा बड़े दिखाई देते हैं। राजस्थान में उनके साथ खेलने वाली नीतीश राणा ने तो उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी करने वाले नीतीश ने एक रेपिड फायर राउंड खेला जिसमें उनसे वैभव और संजू सैमसन को लेकर सवाल किए गए हैं। नीतीश ने इन सवालों के जवाब मस्ती मजाक में दिए।

    14 साल का है?

    वैभव के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो 14 साल का ही है कि नहीं?"

    राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के बारे में नीतीश से एक चीज पूछी गई जिसके बारे में कोई नहीं जानता हो। इस पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अगले साल वो कहां खेलने वाला है।"

    उनसे राजस्थान टीम के उनके साथी रियान पराग के बारे में पूछा गया। इस पर नीतीश ने कहा, "जैस वो दिखता है वैसा वो है नहीं। रियल लाइफ में वो बहुत सॉफ्ट है। बहुत अच्छे से बात करता है। उसका एटीट्यूड शायद टीवी पर गलत तरीके से दिखता है लेकिन वो वैसा है नहीं।"

    क्रिकेट है सबसे बड़ा

    इस रेपिड फायर राउंड के दौरान नीतीश ने कहा कि उनके लिए क्रिकेट से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं है। गेम बहुत बड़ा है किसी भी मैच से, किसी भी प्लेयर से, किसी भी चीज से। क्रिकेट को मैंने वहां देखा है जहां मैंने अपने आप को देखा है। ना अपने खानदान को और ना किसी और को। क्रिकेट मेरे लिए टॉप पर है।"

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली की बायोपिक में किंग का रोल चाहता है ये एक्टर, कहा- 'उसकी ओपनिंग ही 200-300 करोड़ होगी'

    comedy show banner
    comedy show banner