DPL 2025: बीच मैदान भिड़े नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, जमकर हुआ बवाल; 5 प्लेयर्स को सुनाई गई कठोर सजा
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की बीच टक्कर हुई। नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से यह मैच जीता। इसके साथ ही डीपीएल के दूसरे सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का सफर थम गया। मुकाबले के दौरान जमकर बवाल हुआ। नीतीश राणा और दिग्वेश राठी बीच मैदान भिड़ गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की बीच टक्कर हुई। नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से यह मैच जीता। इसके साथ ही डीपीएल के दूसरे सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का सफर थम गया।
मुकाबले के दौरान जमकर बवाल हुआ। नीतीश राणा और दिग्वेश राठी बीच मैदान भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि साथी प्लेयर्स के साथ ही अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस हाई स्कोर मुकाबले में एक नहीं दो बार गर्मा-गरमी हुई। कृष यादव, अमन भारती और सुमित माथुर के बीच कहासुनी हो गई। खिलाड़ियों को इस बर्ताव के लिए कठोर सजा सुनाई गई है।
It’s all happening here! 🔥🏏
Nitish Rana | Digvesh Singh Rathi | West Delhi Lions | South Delhi Superstarz | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/OfDZQGhOlr
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2025
दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं नीतीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह मैच के दौरान अश्लील, आपत्तिजनक या अपमानजनक हावभाव का प्रयोग करना है।
अमन भारती पर मैच के दौरान सुनाई देने वाली अश्लीलता के इस्तेमाल के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। सुमित माथुर पर अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह ऐसी भाषा, क्रिया या हावभाव का प्रयोग करने के लिए है जो जो किसी अन्य खिलाड़ी को आक्रामक प्रतिक्रिया दे या भड़का सके।
कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी द्वारा गाली-गलौज और खिलाड़ी की ओर बल्ला तानने के बाद सुनाई देने वाली अश्लीलता के इस्तेमाल के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।