PAK Vs BAN T20I: न बाबर, न रिजवान और न अफरीदी... बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का हुआ एलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में बाबर आज़म मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है। फहीम अशरफ और फखर जमान की टीम में वापसी हुई है वहीं सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाया गया है। अहमद दनियाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK Vs BAN T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। ये टी20I सीरीज 24 जुलाई से मीरपुर में खेली जानी है।
इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है। फहीम अशरफ और फखर जमान की टीम में वापसी हुई है, जबकि अहमद दानियाल को पीएसएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सेलेक्टर्स ने टीम में चुना है।
PAK Vs BAN: सलमान अली आगा को पाकिस्तान मिली टीम की कमान
दरअसल, बांग्लादेश (PAK Vs BAN T20I Series) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हुआ। पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, और शाहीन शाह अफरीदी टीम से बाहर हैं।
वहीं, फहीम अशरफ और फखर जमान की T20I टीम में वापसी हुई है। अशरफ ने आखिरी बार 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I मैच खेला था, जबकि जमान 2024 में इस फॉर्मेट में आखिरी बार दिखे थे।
अहमद दानियाल को मिला मौका
अहमद दानियाल को PSL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में पहली बार मौका मिला है। वहीं, तेज गेंदबाजों में नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर अभी भी अपनी चोटों से उबर रहे हैं, जबकि हारिस रऊफ MLC 2025 (USA) में खेलते हुए चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सेशन के लिए मंजूर किया बजट, एक साल में अरबों रुपये खर्च करेगा PCB
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2024 में इस फॉर्मेट में खेला था। उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, जिन्होंने पिछले तीन T20I में से आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार नाबाद शतक जड़ा था।
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार-
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मोकिम।
PAK Vs BAN T20I Series का शेड्यूल
- 20 जुलाई - पहला T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
- 22 जुलाई - दूसरा T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
- 24 जुलाई - तीसरा T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नए WTC साइकिल के लिए कसी कमर, इस दिग्गज को सौंपी हेड कोच की जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।