Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ENG 3rd Test Live Streaming: भारत में कैसे देख पाएंगे पाकिस्‍तान-इंग्‍लैंड की टक्‍कर, जान लीजिए सारी डिटेल

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 06:04 PM (IST)

    PAK vs ENG 3rd Test Live Streaming पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतेगी वह सीरीज अपने नाम करेगी। दोनों ही कप्‍तानों के पास सीरीज पर कब्‍जा जमाने का मौका है। इंग्‍लैंड ने तो तीसरे टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 का भी एलान कर दिया है।

    Hero Image
    1-1 की बराबरी पर है टेस्‍ट सीरीज। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्‍लैंड ने 47 रन से अपने नाम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मुल्‍तान में खेले गए दूसरे टेस्‍ट को मेजबान पाकिस्‍तान ने 152 रन से जीता था। ऐसे में सीरीज का आखिरी टेस्‍ट निर्णायक होने वाला है। जो भी टीम यह टेस्‍ट जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरा टेस्‍ट मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा?

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच 24 अक्‍टूबर से खेला जाएगा।

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच कहां खेला जाएगा?

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस सुबह 10 बजे होगा।

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच कैसे देख सकते हैं?

    पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा। मुकाबले की लाइव स्‍टीमिंग फैन कोड एप पर होगी। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी मिलेंगी।

    पाकिस्तान टीम

    सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, मेहरान मुमताज, साजिद खान, मोहम्मद अली, कामरान गुलाम, नोमान अली, जाहिद महमूद, हसीबुल्लाह खान, मीर हमजा।

    इंग्लैंड टीम

    जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर, रेहान अहमद, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, ऑली स्टोन।

    ये भी पढ़ें: नवदीप सैनी ने मैच ड्रॉ कराने के लिए की नौटंकी, चोट का बहाना कर मैदान पर लगाई लोट, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

    तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्‍लेइंग 11

    जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्‍तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।

    ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: सीरीज जीतने के लिए इंग्‍लैंड ने किया बड़ा उलटफेर, 2 मैच विनर्स को प्‍लेइंग 11 में दी जगह