Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20I क्रिकेट में अब तक पाकिस्‍तान के कुल कितने गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक? दो महिला क्रिकेटर्स भी शामिल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:54 PM (IST)

    मोहम्‍मद नवाज ने रविवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में एक मेडन सहित 19 रन देकर पांच विकेट झटके। मोहम्‍मद नवाज टी20 इंटरनेशनल मैच में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। वैसे वो टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने। जानें किसके नाम दर्ज है हैट्रिक।

    Hero Image
    मोहम्‍मद नवाज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ पांच विकेट चटकाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मोहम्‍मद नवाज ने रविवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मोहम्‍मद नवाज टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बने। इससे पहले फहीम अशरफ और मोहम्‍मद हसनैन यह कमाल करने में सफल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनर ने शारजाह में खेले गए निर्णायक मुकाबले में अपने स्‍पेल में 4 ओवर डाले, जिसमें एक मेडन सहित 19 रन देकर पांच विकेट झटके। नवाज के प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को केवल 66 रन पर समेटकर 75 रन से जीत दर्ज की। बता दें कि पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए थे।

    चलिए आपको बताते हैं कि अब तक टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में कितने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।

    1) फहीम अशरफ 

    पाकिस्‍तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे पहले हैट्रिक लेने वाले पुरुष क्रिकेटर बने फहीम अशरफ। अशरफ ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उन्‍होंने दासुन शनाका, इसुरु उडाना और महेला उडावटे को अपना शिकार बनाया था। पाकिस्‍तान ने यह मुकाबला 1 गेंद शेष रहते दो विकेट से जीता था।

    2) मोहम्‍मद हसनैन

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद हसनैन ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी। हसनैन ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 37 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उन्‍होंने भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका और शेहान जयसूर्या को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, श्रीलंका ने यह मुकाबला 64 रन से अपने नाम किया था।

    3) मोहम्‍मद नवाज

    मोहम्‍मद नवाज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ हैट्रिक सहित कुल पांच विकेट चटकाए। नवाज ने इब्राहिम जदरान, दारविश रसूली और अजमतुल्‍लाह ओमारजई को अपना शिकार बनाया। पाकिस्‍तान ने इस मुकाबले में 75 रन की विशाल जीत दर्ज की। नवाज ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

    4) असमाविया इकबाल

    पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम की पेसर असमाविया इकबाल ने 2012 में इंग्‍लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। लॉबोरो में खेले गए मुकाबले में असमाविया ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 36 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्‍होंने सारा टेलर, एरान ब्रिंडल और डानी याट हॉज को अपना शिकार बनाया था। असमाविया के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्‍तान की टीम जीतने में असफल रही। इंग्‍लैंड ने 81 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

    5) सना मीर

    पाकिस्‍तान की पूर्व कप्‍तान सना मीर ने अपनी ऑफ स्पिन का जादू बिखेरते हुए 2015 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मीर ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में अमा कंचना, मदुरी समुदीका और इनोका रणवीरा को अपना शिकार बनाया। पाकिस्‍तान ने यह मुकाबला 55 रन से जीता था।