Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में 2025 में इस भारतीय क्रिकेटर को किया गया सबसे ज्‍यादा सर्च, शाहीन-अबरार की कर चुका है कुटाई

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 09:08 PM (IST)

    दुनिया के नंबर 1 टी20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने एशिया कप 2025 में 200 के स्ट्राइक ...और पढ़ें

    Hero Image

    भारतीय टीम ने जीता था एशिया कप।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 भी अब कुछ दिनों का मेहमान है। ऐसे में गूगल इस साल सर्च की गई अलग-अलग विषयों की लिस्‍ट जारी कर रहा है। इस बीच एक लिस्‍ट ने सभी का ध्‍यान खीचा है। पाकिस्‍तान से आई यह लिस्‍ट काफी दिलचस्‍प है।
    पाकिस्‍तान में इस साल सर्च किए गए एथलीट की लिस्‍ट में टॉप पर बाबर आजम या शाहीन शाह अफरीदी नहीं बल्कि एक भारतीय है। यह भारतीय विराट कोहली, रोहित शर्मा, नीरज चोपड़ा नहीं बल्कि युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के खिलाफ ठोके थे 74 रन

    दुनिया के नंबर 1 टी20I बल्लेबाज अभिषेक ने 2025 में इस सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्‍होंने एशिया कप 2025 में 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे। उन्होंने एशिया कप के सुपर 4 स्‍टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी।

    इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। युवा भारतीय ने पहले ही ओवर से शाहीन पर प्रहार किया था। इसके बाद उन्‍होंने एक-एक कर सभी पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की हेकड़ी निकाल दी थी। 2025 में 17 टी20I मैचों में उन्होंने 47.25 की औसत से 756 रन बनाए। इस दौरान शर्मा जी ने 1 शतक भी लगाया।

    प्रोटियाज कप्‍तान ने की तारीफ

    दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम ने अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि नए जमाने का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज निडरता और उस आक्रामक खेल शैली का प्रतीक है जिसने इस फॉर्मेट को नया रूप दिया है।

    बाराबती स्टेडियम में मंगलवार से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले एडेन ने कहा, "मैं सनराइजर्स में पहले भी अभिषेक के साथ खेल चुका हूं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि यह हमारे लिए एक बड़ा विकेट है।"

    प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा, "जो भी नई गेंद करेगा, उसे जल्दी आउट करना एक चुनौती होगी। वह मैच जिताने वाला खिलाड़ी है और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकेट है। वह निडर होकर बल्‍लेबाजी करता है और पहली गेंद से ही खेल पर कब्‍जा जमाता है।"

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: रिंकू सिंह को क्‍यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कारण

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: ‘वो इस पोजिशन के हकदार…’, कप्तान Suryakumar Yadav ने Gill vs Sanju को लेकर चल रही बहस को किया खत्म