Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs PAK: ट्राई सीरीज के बीच कप्तान राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तान टीम ने पढ़ी दुआ

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    यूएई में त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान टीम को 39 रन से मात दी। हालांकि मैच के बाद पाकिस्तान टीम का एक शानदार वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह राशिद खान के साथ उनके बड़े भाई को श्रद्धांजलि देते हुए दिखा। वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की।

    Hero Image
    राशिद खान के बड़े भाई की हुई मौत। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के टी20I कप्तान राशिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिछले हफ्ते अपने बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवरी के निधन के बाद एक सदमे से गुजर रहे हैं। 26 वर्षीय स्टार क्रिकेटर फिलहाल शारजाह में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे दुख की घड़ी में उन्हें पूरे क्रिकेट जगत से भरपूर समर्थन मिला है। शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम की ओर से भी एक भावुक श्रद्धांजलि दी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी टीम राशिद खान के दिवंगत भाई को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी फैंस ने खूब तारीफ की है।

    अफगानी खिलाड़ियों ने शेयर की दुखद खबर

    अफगानिस्तान के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले यह दुखद खबर साझा की। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने एक्स हैंडल पर लिखा, राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। एक बड़ा भाई परिवार के लिए पिता समान होता है। राशिद और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

    असगर अफगान ने भी दी श्रद्धांजलि

    वहीं, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, मुझे राशिद के बड़े भाई के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। अल्लाह उन्हें जन्नत अल-फिरदौस में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और उनके सम्मानित परिवार को धैर्य प्रदान करे। आमीन।

    पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    बता दें कि अफगानिस्तान के त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हराया। कप्तान राशिद खान ने 16 गेंद पर 39 रन की तेज कैमियों पारी खेली। हालांकि, अन्य कोई अफगानी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं सका और 143 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई।

    यह भी पढ़ें- AFG vs PAK: Rahmanullah Gurbaz ने हासिल किया बड़ा मुकाम, MS Dhoni को पछाड़कर 18 साल बाद रच दिया ये नया इतिहास

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: अफगानिस्तान की टीम का एलान, राशिद खान करेंगे कप्तानी; स्क्वॉड में आगे हो सकते हैं बदलाव