Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs Oman: पाकिस्तान की टीम T20I इतिहास में पहली बार करेगी यह काम, एशिया कप 2025 बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 के इतिहास में पहली बार होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करेंगी। पाकिस्तान और ओमान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 800 बजे से शुरू होगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में ओमान से भिड़ेगी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे ओमान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। पाकिस्तान और ओमान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में यूएई टी20 ट्राई-सीरीज में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में मजबूती से उतर रहा है। सलमान अली आगा की अगुआई वाली इस टीम में एक मजबूत स्पिन आक्रमण और यूएई की धीमी पिचों के लिए आक्रामक रणनीति है। उनका हालिया फॉर्म और अनुभव उन्हें एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

    बड़ी उम्मीदों के साथ उतरेगी ओमान

    वहीं, एशिया कप में डेब्यू कर रही ओमान टीम कम दबाव और बड़ी उम्मीदों के साथ इस मुकाबले में उतर रही है। यह टीम जुनूनी क्रिकेटरों और ऑफिस प्रोफेशनल्स के मिश्रण से बनी है, जो रोजमर्रा के कामों के बीच क्रिकेट खेलकर यहां तक पहुंचे हैं। उनके सफर की कहानी रोमांचक और प्रेरणादायक है।

    बड़े मंच पर प्रभाव छोड़ने को तैयार

    इस बड़े मंच पर ओमान के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन एक कहीं ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मुकाबले के दौरान ओमान के खिलाड़ियों और टीम को सीखने को बहुत कुछ है। ओमान के पास खोने के लिए कुछ नहीं लेकिन, वह पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकते हैं।

    पहली बार करेंगे एक दूसरे का सामना

    पाकिस्तान और ओमान के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 20 साल के टी20I इतिहास में यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान ओमान का सामना करेगा। सात ही ओमान पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: यूएई के खिलाफ Kuldeep Yadav ने दिखाया ट्रेलर, पाकिस्तान के गेंदबाज का तोड़ दिया रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या रद होगा भारत-पाकिस्तान मैच? महामुकाबले से पहले 4 छात्रों ने कर दिया यह काम