Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Retirement के बाद शेन वॉर्न वाला काम करेंगे आर अश्विन, नए रोल में आएंगे नजर, कर ली तैयारी!

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल को अलविदा कहा है। अब वह आजाद हैं और विदेशी लीगों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अश्विन महान स्पिनर शेन वॉर्न की राह पर चल सकते हैं। अश्विन में अभी भी दो-तीन साल की क्रिकेट बाकी है।

    Hero Image
    आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। अश्विन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। आईपीएल में इस सीजन उनके टीम बदलने की खबरें थी जिनके बीच उन्होंने रिटायरमेंट का एलान कर दिया। अब अश्विन एक नए रोल में नजर आ सकते हैं। अश्विन अब फ्री हैं और उनकी नजरें विदेशी टी20 लीगों पर टिक गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी और देश की टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद वह ऐसा कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने ऐसा ही किया था और वह साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हैं। अश्विन भी इसी राह पर चल सकते हैं, लेकिन कुछ अलग अंदाज में।

    अश्विन की नई भूमिका

    आईपीएल रिटायरमेंट के बाद अश्विन महान लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न की राह पर चल सकते हैं। अश्विन ने संन्यास लेने के बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की बागडोर कोच और कप्तान के तौर पर संभाली थी। अश्विन कोच और खिलाड़ी के तौर पर किसी विदेशी लीग में दिखाई दे सकते हैं। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। अश्विन के पास काफी अनुभव है और उनकी क्रिकेटिंग ज्ञान पर कोई भी सवाल खड़े नहीं कर सकता। अभी भी उनमें दो-तीन साल की क्रिकेट बाकी है और अश्विन इसका फायदा उठाने की सोच रहे होंगे।

    इन लीगों पर नजरें

    रिपोर्ट की माने तो अश्विन इंग्लैंड की द हंड्रेड, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी20 पर नजरें जमाए बैठे हैं। साउथ अफ्रीकी लीग में उनके जाने के चांसेस नहीं हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में इस लीग के अगले सीजन की नीलामी होने जा रही है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अश्विन अब वाइल्ड कार्ड के लिए जरिए ही इस लीग में खेल सकते हैं।

    अमेरिका और आईएल टी20 में अधिकतर टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की ही टीमें हैं और ऐसे में वह अश्विन के अनुभव का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।

    यह भी पढ़ें- 'MS Dhoni जैसे खिलाड़ी को देखकर...', IPL से अचानक संन्यास लेने पर आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने IPL से लिया संन्यास,उधर वाइफ प्रीति हुईं रोमांटिक, जिस अंदाज में ट्रिब्यूट दिया वो हो गया VIRAL