Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajeev Shukla बनेंगे BCCI के अंतरिम अध्यक्ष, Roger Binny का इस कारण खत्म हो रहा कार्यकाल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:41 AM (IST)

    Rajeev Shukla BCCI President बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी अब रिटायर होने जा रहे हैं। 19 जुलाई को रोजर बिन्नई का कार्यकाल खत्म हो सकता है। ऐसे में जब तक नया बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं मिलता तब तक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे।

    Hero Image
    BCCI के अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे Rajeev Shukla

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajeev Shukla BCCI: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी अब रिटायर होने जा रहे हैं। 19 जुलाई को रोजर बिन्नई का कार्यकाल खत्म हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन वह 70 साल के हो जाएंगे और बीसीसीआई के सभी पदाधिकायों को 70 की उम्र के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष की पद को छोड़ते हैं तो कौन बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनेगा, इसकी चर्चा तेजी से होने लगी है। इस रेस में एक दिग्गज सबसे आगे चल रहा हैं। वह और कोई नहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला हैं, जो इस पद को संभाल सकते हैं।

    BCCI के अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे Rajeev Shukla

    दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice President Rajeev Shukla) जुलाई के महीने में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर इस पद को संभाल सकते हैं। क्योंकि बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny turning 70) का जन्मदिन 19 जुलाई को हैं और वह उस दिन 70 साल के हो जाएंगे।

    ऐसे में 65 साल के राजीव शुक्सा को पहले तीन महीने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष का रोल दिया जाएगा। सालाना जेनरल मीटिंग जो कि सितंबर के महीने में होगी है, उस महीने में वह 66 साल के हो जाएंगे और वह फिर पूरे तरीके से अध्यक्ष के चुनावों के लिए खड़े हो सकते हैं।

    जब तक कोई नया बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं मिलता तब तक राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर ये कुर्सी संभालेंगे। बता दें कि रोजर बिन्नी को 2022 अक्टूबर में बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे, जिन्होंने सौरव गांगुली को रिप्लेस करते हुए ये पद हासिल किया था। अब उनके 3 साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: BCCI secretary: जानें कौन हैं Devajit Saikia, बीसीसीआई में जय शाह की जगह ली; गांगुली के साथ खेला है क्रिकेट

    Roger Binny के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन

    रोजर बिन्नी के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने दो व्हाइट बॉल खिताब , आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता। उन्होंने क्रिकेट में महिला प्रीमियर लीग का भी आगाज कराया और घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अहम कदम उठाए। सीनियर खिलाड़ियों का भी घरेलू क्रिकेट में खेलना और घरेलू क्रिकेटर्स को अच्छा वेतन मिलने जैसी सुविधाओं पर रोजर बिन्नी ने काम किया।

    बिन्नी, जो भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों और 72 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 47 विकेट और बल्ले से 830 रन बनाए, जिसमें 5 हाफ सेंचुरी रही। 72 वनडे मैच में उन्होंने 77 विकेट चटकाए और 629 रन बनाए। भारत के पहले विश्व कप का खिताब जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। वह 1983 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट (18) लेने वाल भारतीय गेंदबाज रहे थे।