Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB WPL Squad 2026: आरसीबी ने 16 खिलाड़‍ियों का दमदार स्‍क्‍वाड किया तैयार, करोड़ों खर्च करके कर दिया बड़ा कमाल

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 09:20 PM (IST)

    महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी 2026 में आरसीबी 6.15 करोड़ रुपये पर्स के साथ उतरी। उनके पास एक RTM मौजूद रहा। आरसीबी ने ऑक्शन में 12 खिलाड़ियों को खरीदा। लौरेन बेल इसमें से सबसे महंगी रहीं। बता दें कि साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने अपना पहला टाइटल जीता था। 

    Hero Image

    आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WPL Mega Auction 2026 RCB: महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी 2026 में  आरसीबी ने 12 खिलाड़ियों को खरीदा। उनके पास 6.5 करोड़ रुपये का पर्स था। आरसीबी ने लौरेन बेल को सर्वाधिक 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। प्रेमा रावत के लिए अपना एकमात्र RTM यूज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं, यंग खिलाड़ियों पर भी इन्वेस्ट किया। आरसीबी ने 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को करोड़ में नहीं खरीदा। बता दें कि साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने अपना पहला टाइटल जीता था। इस बार भी फ्रेंचाइजी मंधाना की ही कप्तानी में वो इतिहास दोहराने उतर सकती है।

    WPL मेगा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़‍ियों की डिटेल्‍स

    जॉर्जिया वोलऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज की बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। आरसीबी ने तुरंत ही पैडल उठाया। यूपी वॉरियर्स ने भी कड़ी टक्‍कर दी। वॉरियर्स ने अपने कदम पीछे खींचे और आरटीएम का उपयोग नहीं करने का फैसला भी लिया। आरसीबी ने कंगारू बैटर को 60 लाख रुपये में खरीदा।

    नाडिन डी क्‍लर्क - नाडिन डी क्‍लर्क की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स ने पहले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर के लिए पैडल उठाया। आरसीबी ने उन्‍हें टक्‍कर दी। बोली का रोमांच बढ़ा और अंत में आरसीबी की टीम ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

    राधा यादव - भारतीय ऑलराउंडर राधा यादव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच भारतीय ऑलराउंडर को खरीदने की होड़ मची। आरसीबी ने अंत में बाजी जीती और 65 लाख रुपये में राधा को अपने साथ जोड़ा। 

    लौरेन बेल - इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बोली का घमासान हुआ। दोनों ही टीमें तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए बेताब दिखी, लेकिन अंत में जीत आरसीबी की हुई, जिसने 90 लाख रुपये में बेल को अपने खेमे में जोड़ा। 

    लिनसे स्मिथ - इंग्‍लैंड की स्पिनर लिनसे स्मिथ को आरसीबी ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। 

    प्रेमा रावत - भारत की लेग स्पिनर प्रेमा रावत के लिए सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने पैडल उठाया। मगर आरसीबी ने तुरंत आरटीएम कार्ड दिखाया। गुजरात ने प्रेमा की कीमत 20 लाख रुपये बताई, जिसे आरसीबी ने स्‍वीकार किया। इस तरह प्रेमा रावत को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

    अरुंधती रेड्डी - अरुंधती रेड्डी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। आरसीबी ने अन्‍य फ्रेंचाइजी की तुलना में बाजी मारी और 75 लाख रुपये में भारतीय तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा। आरसीबी ने अरुंधती रेड्डी को 75 लाख रुपये में खरीदा।

    पूजा वस्‍त्राकर - पूजा वस्‍त्राकर की बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच पैडल वॉर देखने को मिला, जिसमें अंत में जीत आरसीबी की हुई। भारतीय ऑलराउंडर को आरसीबी ने 85 लाख रुपये में खरीदा।

    ग्रेस हैरिस - ऑस्‍ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ग्रेस हैरिस की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और आरसीबी ने हैरिस को खरीदने के लिए पैडल की लड़ाई लड़ी। आरसीबी ने इस लड़ाई में बाजी मारी और 75 लाख रुपये में ग्रेस हैरिस को अपने खेमे में जोड़ा

    गौतमी नाइक - आरसीबी ने गौतमी नाइक को उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा।

    प्रथ्योषा कुमार- आरसीबी ने प्रथ्योषा कुमार को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुयये में खरीदा।

    दयालन हेमलता- 30 लाख की बेस प्राइस पर आरसीबी ने अपना साथ जोड़ा। 

    ऑक्शन में साइन किए गए खिलाड़ी- जॉर्जिया वोल (60 लाख रुपये), नाडिन डी क्‍लर्क (65 लाख रुपये), राधा यादव (65 लाख रुपये), लौरेन बेल (90 लाख रुपये), लिनसे स्मिथ (30 लाख रुपये), प्रेमा रावत (20 लाख रुपये), अरुंधती रेड्डी (75 लाख रुपये), पूजा वस्‍त्राकर (85 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (75 लाख रुपये), गौतमी नाइक (10 लाख रुपये), प्रथ्योषा कुमार (10 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख) 


    रिटेन किए गए खिलाड़ियों- स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल

    यह भी पढ़ें-  MI, WPL Auction 2026: मुंबई इंडियंस का 16 मजबूत खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड तैयार, एमेलिया कर पर खर्च हुई सबसे मोटी रकम