Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल मैच अपने घर में कराने को बेताब आरसीबी, चिन्नास्वामी में एआइ युक्त कैमरे लगाने का रखा प्रस्ताव

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 08:20 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच वापस लाने के लिए 300-350 एआई-युक्त कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसका ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आरसीबी का घरेलू मैदान है एम चिन्नास्वामी

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    पीटीआई, बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से आईपीएल मुकाबले छीने जाने से रोकने के लिए स्टेडियम में एआई तकनीक से युक्त 300 से 350 कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है और साथ ही उसने अनुमानित 4.50 करोड़ रुपये का पूरा खर्चा उठाने की भी पेशकश की है।

    आरसीबी ने यह प्रस्ताव कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को एक आधिकारिक पत्र के जरिए से दिया है। पिछले साल आरसीबी के आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद हुए समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया था।

    इन दो स्टेडियम में होंगे मैच

    अगर स्टेडियम को आईपीएल 2026 के मुकाबलों की मेजबानी के लिए सरकारी एजेंसियों से जरूरी अनुमति नहीं मिलती है तो आरसीबी प्रबंधन अपने घरेलू मैच रायपुर और पुणे में कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अभी तक ये पूरी तरह से फाइन न हीं है लेकिन इसकी संभावनाएं प्रबल हैं। आरसीबी ने पिछले साल पहली बार आईपीएल जीता था। इस जीत का पूरे बेंगलुर में जश्न मना था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरी टीम मौजूद थी और शानदार कार्यक्रम चल रहा था। तभी स्टेडियम के बाहर हजारों को तादाद में पहुंचे दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे और 11 लोगों की जान चली गई थी।

    भुगतना पड़ रहा है हर्जाना

    इस घटना का एम चिन्नास्वामी को हर्जाना इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी गंवाने से भुगतना पड़ रहा है। पिछले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मैच इस स्टेडियम से छीनकर नवी मुंबई को दे दिए गए थे जिसमें फाइनल भी शामिल था। अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी भी चिन्नास्वामी को नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- RCB चिन्नास्वामी में नहीं, इन दो वेन्यू पर खेलेगी अपने घरेलू मैच, IPL 2026 से पहले बदलेगा होम ग्राउंड

    यह भी पढ़ें- RCB के 7 करोड़ पानी में न बह जाएं... Vijay Hazare Trophy में स्‍टार ऑलराउंडर ने किया निराशाजनक प्रदर्शन