ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद भावुक हुए Rishabh Pant, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द; बताया कब होगी वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा ड्रॉ हुआ था। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह किसी जीत से कम नहीं था। चौथा टेस्ट समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने फैंस को निराश कर दिया। बोर्ड ने बताया कि ऋषभ पंत चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 5वें टेस्ट के लिए एन जगदीशन को पंत की जगह टीम में शामिल किया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह किसी जीत से कम नहीं था। चौथा टेस्ट समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने फैंस को निराश कर दिया।
बोर्ड ने रविवार रात को बताया कि ऋषभ पंत चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 5वें टेस्ट के लिए एन जगदीशन को पंत की जगह टीम में शामिल किया गया। अब पंत ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया है और अपने दिल की बात फैंस से कही है।
मैं आप सभी का आभारी हूं
पंत ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मुझे मिलने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है। जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल जाऊंगा, मैं रिहैब शुरू करूंगा। धैर्य रखूंगा, रुटीन फॉलो करूंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा। देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल रहा है। मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है।
View this post on Instagram
पंत ने बल्ले से किया कमाल
इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पंत का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 68.42 की औसत और 77.63 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने नेचुरल शॉट खेलकर टेस्ट को और रोचक बना दिया। 4 मुकाबलों में पत ने ने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए।
वह अभी इस टेस्ट सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के करते समय पंत के पंजे पर एक गेंद आकर लगी थी। ऐसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, जरूरत पड़ने पर अगले दिन बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।