Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के ड्रॉ की खुशी मातम में बदली, BCCI ने आधी रात को दी जानकारी, नया स्क्वॉड भी शेयर किया

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:53 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया 5 मैचों की सीरीजा का चौथा ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। भारतीय टीम इस ड्रॉ का जश्‍न मना ही रही थी कि एक बुरी खबर सामने आ गई। सीरीज का हीरो आखिरी टेस्‍ट से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने आधी रात को एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी।

    Hero Image
    5वें टेस्‍ट से बाहर हुए पंत। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। भारतीय टीम इस ड्रॉ का जश्‍न मना ही रही थी कि एक बुरी खबर सामने आ गई। सीरीज का हीरो आखिरी टेस्‍ट से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने आधी रात को एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ऋषभ पंत चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एन जगदीशन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। बोर्ड ने 5वें टेस्‍ट के लिए नए स्‍क्वॉड का एलान भी कर दिया।    

    पंत हुए बाहर

    बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में बताया, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। मेंस सिलेक्‍शन कमेटी ने 31 जुलाई, 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया है।

    पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

    पंत का प्रदर्शन

    टेस्‍ट सीरीज में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने 4 टेस्‍ट की 7 पारियों में 68.42 की औसत और 77.63 की स्‍ट्राइक रेट से 479 रन बनाए। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए।

    वह अभी सीरीज में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान पंत के पंजे पर चोट लग गई थी। ऐसे में वह रिटायर हर्ट हो गए थे। हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह लड़खड़ाते कदमों से मैदान पर उतरे और अर्धशतक पूरा किया।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की फाइटिंग पारी, लड़खड़ाते कदमों से रिकॉर्ड बुक को हिलाया, बनाए 3 अहम कीर्तिमान

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दो-तीन साल से लाइन में लगा था ये विकेटकीपर, अब इंग्लैंड में लेगा ऋषभ पंत की जगह, रॉबिन उथप्पा को कहा शुक्रिया

    comedy show banner