Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष, रोजर बिन्नी की जगह ली; इस नियम के चलते हुआ बदलाव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। अगले चुनाव तक उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। अध्‍यक्ष का चुनाव सितंबर में हो सकता है। 2015 में शुक्‍ला को बीसीसीआई द्वारा सर्वसम्मति से आईपीएल का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया गया था।

    Hero Image
    राजीव शुक्‍ला को सौंपी गई जिम्‍मेदारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। अगले चुनाव तक उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। अध्‍यक्ष का चुनाव सितंबर में हो सकता है। 2015 में शुक्‍ला को बीसीसीआई द्वारा सर्वसम्मति से आईपीएल का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया गया था। 18 दिसंबर 2020 को उन्हें बीसीसीआई का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को हुई थी बैठक

    दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को हुई बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में शुक्ला ने कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बैठक का मुख्य एजेंडा इस महीने की शुरुआत में ड्रीम11 के जाने के बाद टीम इंडिया के नए मुख्य प्रायोजक पर चर्चा करना था। हालांकि, 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के साथ आयोजन से पहले एक नया प्रायोजक ढूंढना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

    अधिकतम आयुसीमा 70 साल

    बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बने संविधान पर चलता है। जब तक नया कानून अधिसूचित नहीं होता, तब तक बीसीसीआई और राज्य संघों को पुराने संविधान से ही चलना होगा। खेल मंत्रालय ने भी बोर्ड और राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव को लेकर स्थिति साफ की थी।

    वर्ल्‍ड कप विनिंग टीम का हिस्‍सा थे बिन्‍नी

    अधिकारी ने कहा था कि जब तक नया बिल अधिसूचित नहीं होता तब तक क्रिकेट से संबंधित संघ पुराने संविधान के आधार पर ही चलेंगे। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत पदाधिकारियों की अधिकतम आयुसीमा 70 साल है। 19 जुलाई को 70 साल के होने के कारण रोजर बिन्नी को अपने पद से हटना पड़ा।

    1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्‍व कप जीता था। बिन्‍नी इस विजेता टीम का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने विश्‍वकप में सबसे ज्‍यादा विकेट भी चटकाए थे। टूर्नामेंट के दौरान उन्‍होंने 18 शिकार किए थे। बिन्‍नी ने अपने करियर में 27 टेस्‍ट आौर 72 वनडे खेले थे। टेस्‍ट की 38 पारियों में उन्‍होंने 47 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। उन्‍होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। इसके अलावा एकदिवसीय में उनके नाम 77 विकेट हैं।

    ये भी पढ़ें: समय पर ही होंगे BCCI के चुनाव, 2027 विश्व कप तक के लिए खोजा जाएगा टीम का नया स्पॉन्सर