Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Rohit Sharma देंगे फिटनेस टेस्ट, इस डेट को BCCI के CIO में करेंगे रिपोर्ट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा 13 सितंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसमें ब्रोंको टेस्ट भी शामिल है। वह नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे की तैयारी के लिए वहीं अभ्यास भी करेंगे। फिलहाल रोहित शर्मा अपने करीबी दोस्त और पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

    Hero Image
    रोहित शर्मा देंगे फिटनेस टेस्ट। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा 13 सितंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसमें ब्रोंको टेस्ट भी शामिल है। वह नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे की तैयारी के लिए वहीं अभ्यास भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट के लिए 13 सितंबर को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CIO) में रिपोर्ट करेंगे। वह दो से तीन दिनों के लिए यहां रहेंगे और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए अभ्यास भी करेंगे।

    यो-यो के अलावा ब्रोंको टेस्ट देंगे रोहित

    बता दें कि रोहित शर्मा को यो-यो टेस्ट के अलावा सीओई में नए शुरू किए गए ब्रोंको टेस्ट से भी देंगे। ऐसी अटकलें हैं कि रोहित साथी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के लिए भारत एक के लिए खेल सकते हैं। यह सीरीज 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

    जून में खेला था प्रतिस्पर्धी मैच

    38 साल के रोहित ने आखिरी बार जून में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में खेला था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। उन्होंने 83 गेंद पर 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

    अभिषेक नायर के साथ कर रहे ट्रेनिंग

    गौरतलब हो कि फिलहाल रोहित शर्मा अपने करीबी दोस्त और पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास का एलान कर सकते हैं। वहीं, रोहित के फैसले के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को बाहर करने के लिए बीसीसीआई ने की प्लानिंग, हिटमैन के वनडे एक्जिट का मास्टर प्लान तैयार!

    यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और रोहित शर्मा का जलवा कायम, ताजा वनडे रैंकिंग में भारत की बादशाहत