Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के सबसे सफल वनडे कप्‍तान हैं Rohit Sharma, धोनी-विराट भी आसपास नहीं; संन्‍यास की खबरों के बीच देखें पूरे आंकड़े

    रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक से चर्चा में आ गए। दोनों के वनडे से संन्‍यास की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों ही भारतीय प्‍लेयर टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। इस बीच ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रोहित के जाने के बाद वनडे की कमाल कौन संभालेगा। आइए वनडे में रोहित के आंकड़े जानते हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    वनडे में शानदार हैं रोहित शर्मा के आंकड़े।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल के बाद से ही क्रिकेट से दूर रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक से चर्चा में आ गए। खबर आई कि दोनों वनडे से संन्‍यास ले सकते हैं। 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। ऐसे में नए वनडे कप्‍तान की तलाश भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं रोहित शर्मा को भारत का सबसे सफल वनडे कप्‍तान कहा जा सकता है। विनिंग परसेंटेज के मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से भी कहीं आगे हैं। रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 56 वनडे मच खेले और 42 में जीत दर्ज की। 12 में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा और 1 वनडे मुकाबला टाई भी रहा। रोहित का विनिंग परसेंटेज 75.00 है। रोहित की कप्‍तानी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

    धोनी ने 200 वनडे में की कप्‍तानी

    महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने 200 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान मैन इन ब्‍लू ने 110 में विजयी पताका फहराया था। साथ ही 74 में टीम को शिकस्‍त मिली थी। 5 मैच टाई और 11 बेनतीजा रहे थे। विराट कोहली ने 95 वनडे में भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी। इस दौरान टीम को 65 में जीत मिली और 27 में हार। 1 मैच टाई और 2 को कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली का वनडे में बतौर कप्‍तान विनिंग परसेंटेज 68.42 और धोनी का 55.00 था।

    भारत के वनडे कप्‍तान

    • रवि शास्त्री: मैच- 11, विनिंग %- 36.36
    • मोहम्मद अजहरुद्दीन: मैच- 174, विनिंग %- 51.72
    • अजय जडेजा: मैच- 13, विनिंग %- 61.53
    • सौरव गांगुली: मैच- 146, विनिंग %- 52.05
    • विराट कोहली: मैच- 95, विनिंग %- 68.42
    • हार्दिक पांड्या: मैच- 3, विनिंग %- 66.66
    • कपिल देव: मैच- 74, विनिंग %- 52.70
    • गौतम गंभीर: मैच- 6, विनिंग %- 100
    • राहुल द्रविड़: मैच- 79, विनिंग %- 53.16
    • बिशन सिंह बेदी: मैच- 4, विनिंग %- 25.00
    • सुनील गावस्कर: मैच- 37, विनिंग %- 37.83
    • सचिन तेंदुलकर: मैच- 73, विनिंग %- 31.50
    • महेंद्र सिंह धोनी: मैच- 200, विनिंग %- 55.00
    • दिलीप वेंगसरकर: मैच- 18, विनिंग %- 44.44
    • रोहित शर्मा: मैच- 56, विनिंग %- 75.00
    • केएल राहुल: मैच- 12, विनिंग %- 66.66
    • अजिंक्य रहाणे: मैच- 3, विनिंग %- 100
    • श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन: मैच- 7, विनिंग %- 14.28
    • सुरेश रैना: मैच- 12, विनिंग %- 50
    • शिखर धवन: मैच- 12, विनिंग %- 58.33
    • वीरेंद्र सहवाग: मैच- 12, विनिंग %- 58.33
    • अजित वाडेकर: मैच-2, विनिंग %- 0
    • कृष्णमाचारी श्रीकांत: मैच- 13, विनिंग %- 30.76
    • गुंडप्पा विश्वनाथ: मैच- 1, विनिंग %- 0
    • सैयद किरमानी: मैच- 1, विनिंग %- 0
    • अनिल कुंबले: मैच- 1, विनिंग %- 100
    • मोहिंदर अमरनाथ: मैच- 1, विनिंग %- 0

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है रोहित-विराट की आखिरी सीरीज, 2027 विश्व कप की रणनीति में इन दोनों को नहीं देख रहा टीम प्रबंधन

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद कौन होगा वनडे का कप्‍तान? रेस में सबसे आगे चल रहा एक नाम