Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ODI Ranking: ICC की साजिश या कोई गड़बड़ी? Rohit Sharma और Virat Kohli का रैंकिंग से नाम गायब

    आईसीसी की ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में भारत को दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम ही शामिल नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग से गायब हो गए हैं। इससे पहले जारी हुई रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे और विराट चौथे स्थान पर रहे थे। रैंकिंग में दोनों का नाम न होना संभवतः आईसीसी को गड़बड़ी लगती है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित और विराट का वनडे रैंकिंग से नाम गायब। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार, 20 अगस्त को ताजा जारी हुई आईसीसी रैंकिंग से गायब हो गए। टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके इन दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे रैंकिंग से हटा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एक हफ्ते पहले वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर मौजूद थे। दूसरी ओर, विराट कोहली 736 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद थे। ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल 756 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।

    रैंकिंग से गायब हुआ नाम

    मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर हैं। टॉप 100 में भी रोहित और विराट का नाम न होने से आईसीसी सिस्टम में शायद कोई गड़बड़ी मानी जा रही है। क्योंकि, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल वनडे में सक्रिय खिलाड़ी बने हुए हैं।

    वनडे में सक्रिय हैं दोनों खिलाड़ी

    रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने आखिरी बार फरवरी 2025 में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे मैच खेला था। रोहित ने टूर्नामेंट के फाइनल में एक शानदार पारी खेली और भारत को एक दशक में पहली बार आईसीसी वनडे ट्रॉफी दिलाई।

    दूसरी ओर, कोहली ने टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय पारी को संभाला था। जहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी।

    आईसीसी वनडे रैंकिंग - बल्लेबाजी (13 अगस्त को जारी हुई रैंकिंग)

    • शुभमन गिल - भारत - 784
    • रोहित शर्मा – भारत – 756
    • बाबर आजम - पाकिस्तान - 751
    • विराट कोहली – भारत – 736
    • डेरिल मिशेल – न्यूज़ीलैंड – 720
    • चरित असलांका - श्रीलंका - 719
    • हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708
    • श्रेयस अय्यर – भारत – 704
    • इब्राहिम जादरान - अफगानिस्तान - 676
    • कुसल मेंडिस - श्रीलंका - 669

    बता दें कि 20 अगस्त को जारी रैंकिंग के अनुसार, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings Update: डेवाल्ड ब्रेविस ने 80 स्थानों की लगाई बड़ी छलांग, रोहित शर्मा को बिना मैच खेले ही फायदा