Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Legen Z T10 League: दुबई की कंपनी ने खरीदी रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली फ्रेंचाइजी, रॉस टेलर करेंगे कप्तानी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:09 PM (IST)

    दिग्गज खिलाड़ियों की टी10 लीग लेजेंजी में दिल्ली फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक दुबई की रियल एस्टेट कंपनी के पास गया है। इस लीग से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद भी जुड़े हुए हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी की कप्तानी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर के जिम्मे आई है।

    Hero Image
    दिल्ली फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक दुबई की कंपनी के पास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित लेजेंजी टी10 लीग का काउंटडाउन प्रारंभ हो चुका है। हाल ही में छह फ्रेंचाइज़ी टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली को आधिकारिक रूप से दुबई आधारित रियल एस्टेट फर्म मॉन्ड्स प्रॉपर्टीज़ ने अधिग्रहित कर लिया है। संदीप चाचरा द्वारा स्थापित मॉन्ड्स प्रॉपर्टीज़ यूएई में रियल एस्टेट की दुनिया में एक अलग ही मुकाम रखती है। अब वह उसी जुनून के साथ क्रिकेट की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अधिग्रहण लीग के उस मिशन को मजबूती देता है, जिसका उद्देश्य “गली से टीवी तक” के मंत्र के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इस अवसर पर मॉन्ड्स प्रॉपर्टी के चेयरमैन संदीप चाचरा ने कहा कि, "मैंने दुनिया भर में बिजनेस खड़े किए हैं, लेकिन मेरा दिल आज भी गली क्रिकेट के लिए धड़कता है। रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली को इसलिए खरीदा है क्योंकि मैं उस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं जिसने मेरा बचपन गढ़ा।"

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लेजेंजी टी10 लीग के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, "श्री संदीप चाचरा जैसे वैश्विक उद्यमी की एंट्री हमारे विजन पर भरोसे का प्रमाण है। रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली को एक ऐसा समूह मिला है जो व्यापार और जुनून दोनों को समझता है।"

    रच रहे हैं कहानियां

    इस मौके पर लेजेंजी टी10 लीग के फाउंडर और सीईओ चिरंजीव ने कहा कि, "हम सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बना रहे, बल्कि कहानियां रच रहे हैं। मॉन्ड्स प्रॉपर्टीज़ और संदीप चाचरा की मौजूदगी उन कहानियों में विश्वसनीयता लाती है। मॉन्ड्स ग्रुप की भागीदारी हमारी उस सोच को दर्शाती है कि दुबई के बोर्डरूम से लेकर दिल्ली की गलियों तक क्रिकेट हर किसी का है।"

    लेजेंजी टी10 लीग के सीओओ सुरेंद्र अग्रवाल ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि, "जब हमने लीग की कल्पना की थी, हम चाहते थे कि हर टीम में महत्वाकांक्षा, दिल और जमीनी क्रिकेट से जुड़ाव हो। मॉन्ड्स प्रॉपर्टीज़ के स्वामित्व में रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली उस सोच को साकार करती नजर आ रही है। श्री चाचरा का व्यापार की तरह ही खेल के प्रति जुनून इस लीग में नई ऊर्जा और नेतृत्व लाएगा।"

    स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम

    रॉस टेलर, प्रवीण कुमार जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली में ट्रायल्स से चुने गए कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का संयोजन जिस प्रकार से किया गया है, निश्चित तौर पर यह टीम लीग में एक कड़ी प्रतिद्वंदी होने वाली है। 7 से 13 अगस्त तक चलने वाली इस लीग में रोजाना तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 13 अगस्त को रंगारंग समारोह के साथ फाइनल मुकाबला होना तय किया गया है।

    रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली टीम: रॉस टेलर (कप्तान), कीथ इंग्राम, प्रवीण कुमार, अनुरूप सिंह, फजिल अली, निमेश पटेल, अभिषेक यादव, कोहिनूर तुर्की, रवि कुमार दीक्षित, क्षितिज, पांडुरंग मागर, शिवेश पांडेय, मोहम्मद यासिर, युवराज उइके, अर्जुन वसिता, विजेंद्र सिंह नगरवाल

    comedy show banner
    comedy show banner