रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फैंस के लिए किया बड़ा एलान, नई पहल का रोडमैप किया जारी
RCB ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर खिताब का सूखा खत्म किया था। इस जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों को मौत हो गई थी। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया था। अब फ्रेंचाइजी ने नई पहली शुरू की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर खिताब का सूखा खत्म किया था। इस जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों को मौत हो गई थी।
फ्रेंचाइजी ने हाल ही में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया था। अब भगदड़ से निपटने के लिए अब फ्रेंचाइजी ने 'RCB केयर्स' पहल की घोषणा की है।
फैंस की होगी भलाई
फ्रेंचाइजी की इस पहल में छह-सूत्रीय कार्ययोजना की रूपरेखा दी गई है। पहल का मुख्य उद्देश्य फैंस का कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम वित्तीय सहायता से आगे बढ़कर भविष्य के लिए संरचनात्मक सुरक्षा उपाय तैयार करने का वादा करता है।
आरसीबी ने एक "फैंस-सुरक्षा ऑडिट ढांचा" और मैदानी कर्मचारियों के लिए सालाना प्रशिक्षण का प्रस्ताव रखा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आपात स्थितियों और बड़े समारोहों के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहें।
𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗮𝗿𝗲𝘀: 𝗔 𝗟𝗼𝗻𝗴-𝗧𝗲𝗿𝗺 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗶𝘁𝗺𝗲𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝗢𝘂𝗿 𝟭𝟮𝘁𝗵 𝗠𝗮𝗻 𝗔𝗿𝗺𝘆
RCB Cares is our long-term commitment to support, empower and elevate our 12th Man Army, through meaningful action.
▪ Provide support that goes beyond financial aid
▪ Build safe… pic.twitter.com/ceNbzPk0dz
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 1, 2025
KSCA के साथ मिलकर करेगी काम
इस योजना में IPL और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन के कड़े नियम बनाने पर भी जोर दिया गया है। फ्रेंचाइजी का टारगेट स्टेडियम अधिकारियों और लीग भागीदारों के साथ मिलकर काम करना है, जिससे ऐसी घटनाएं फिर से न हों। यह पहल भीड़ की सुरक्षा पर रिसर्च में इनवेस्ट करके, स्टेडियम में रोजगार पैदा करके, स्थानीय प्रतिभाओं को निखारेगी।
जून में हुई थी त्रासदी
'आरसीबी केयर्स' के कार्यान्वयन के लिए सरकारी अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस परियोजना को अपने समर्थकों के कल्याण के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता बताया है।
यह घोषणा जून में हुई त्रासदी की एक कड़ी जांच के बाद की गई है, जिसमें पाया गया था कि आरसीबी ने आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना सोशल मीडिया के जरिए भारी भीड़ को आमंत्रित किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे भारी भीड़ के कारण पुलिस की तैयारी और कर्मचारियों की कमी थी, जिससे भीड़ नियंत्रण में चूक हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।