Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन तेंदुलकर की फैमली संग नजर आईं सानिया चांडोक, जानें क्‍या था यह खास मौका

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:52 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर के बेटे और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई हुई थी। अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चांडोक से हुई। सानिया हाल ही में सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सानिया मुंबई के अंधेरी में सारा तेंदुलकर की पिलेट्स अकादमी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं।

    Hero Image
    अर्जुन के परिवार संग नजर आईं सानिया। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई हुई थी। अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चांडोक संग अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। वह अब भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के साथ नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सानिया मुंबई के अंधेरी में सारा तेंदुलकर की पिलेट्स अकादमी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। वह तेंदुलकर परिवार के साथ मौजूद थीं और उन्होंने कुछ रस्मों में भी हिस्सा लिया। पिलेट्स अकादमी के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया। कुछ तस्वीरें भी थीं जिनमें सानिया सारा के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

    रवि घई की पोती हैं सानिया

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सानिया मुंबई के जाने-माने उद्यमी रवि घई की पोती हैं। घई फैमली सर्विसेस और हॉस्पिटैलिटी में अपनी सेवाओं के लिए फेमस है। वे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अर्जुन और सानिया की सगाई निजी तौर पर हुई थी, इसलिए दोनों पक्षों के केवल करीबी दोस्त और परिवार ही समारोह में शामिल हुए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pilates Academy x Sara Tendulkar (@pilates.academy.andheri)

    गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी कर लेते अर्जुन

    बता दें कि अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। वह गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 17 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 37 विकेट लिए हैं और 532 रन भी बनाए हैं। अर्जुन ने 24 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 27 विकेट लिए हैं और 119 रन बनाए हैं। उन्होंने 18 वनडे (लिस्ट ए) में भी हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए हैं और 102 रन बनाए हैं।

    अर्जुन इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 में आईपीएल डेब्‍यू किया और उस सीजन में चार मैच खेले। उन्होंने इसमें तीन विकेट लिए। अगले सीजन में अर्जुन केवल एक मैच खेल पाए और उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar Fiance: अर्जुन की मंगेतर Saaniya Chandok के परिवार का क्‍या है बिजनेस? कमाई ऐसी कि अच्‍छे-अच्‍छों के उड़ जाएं होश!

    यह भी पढ़ें- होने वाली बहू Saaniya Chandok के साथ दिखे Sachin Tendulkar, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल