Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली को 'नचाने' वाले गेंदबाज का छलका दर्द, टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने पर कही दिल की बात

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेना आसान नहीं होता है। हालांकि भारत का एक गेंदबाज ऐसा है जिसने कोहली को काफी परेशान किया है लेकिन उसे दो मैचों के बाद ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। इस खिलाड़ी ने अब टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी बात रखी है।

    Hero Image
    विराट कोहली को परेशान करने वाली गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात होती है। विश्व के दिग्गज गेंदबाज भी कोहली का लोहा मान चुके हैं। हालांकि, एक गेंदबाज ऐसा है जिसके सामने कोहली का बल्ला खामोश हो जाता था। ये गेंदबाज कोई विदेशी नहीं बल्कि भारत का है। इस गेंदबाज ने हाल ही में टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने का दर्द बयां किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गेंदबाज हैं संदीप शर्मा। संदीप ने कोहली को आईपीएल में काफी परेशान किया है। दोनों का सामना कुल 18 बार हुआ है और संदीप सात बार कोहली का विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनके खिलाफ कोहली का औसत सिर्फ 18.85 का है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं और आखिरी बार वह 2015 में नीली जर्सी में दिखाई दिए थे।

    अभी भी चाहते हैं वापसी

    तकरीबन 10 साल बाद भी संदीप ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बयान दिया है और वह मानते हैं कि अभी भी उनमें आग है। हालांकि, संदीप का कहना है कि भारत में जब खिलाड़ी एक बार 32-33 का हो जाता है तो फिर अच्छा करने के बाद भी वापसी नहीं कर पाता।

    क्रिकेट्रेकर को दिए इंटरव्यू में संदीप से जब पूछा गया कि क्या आज भी आप भारत की टी20 टीम में वापसी करने का दम रखते हैं? इस पर संदीप ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझमें दम है। लेकिन साथ ही मैं ये मानता हूं कि अगर आप एक बार घरेलू सर्किट में 32-33 के हो जाते हैं तो भले ही आप अच्छा क्यों न कर रहे हों, लोग आपकी तरफ देखते नहीं है। लोग हमेशा युवा खिलाड़ियों को चुनते हैं। ऐसा ही होना चाहिए।"

    खुद को नहीं चुनते संदीप

    संदीप ने कहा कि अगर वह इस समय सेलेक्टर भी होते तो अपने आप को नहीं चुनते। संदीप ने कहा, "अगर कोई मुझसे पूछे, अगर मैं सेलेक्टर होता और आप मुझसे पूछते कि मैं संदीप शर्मा और हर्षित राणा में से किसे चुनूंगा? अगर दोनों एक जैसा प्रदर्शन कर रहे होते तो मैं खुद हर्षित राणा को चुनता। क्योंकि वह भारत के भविष्य हैं।"

    यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया को किया आगाह, संजू सैमसन को खिलाने पर भी कही बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- एशिया कप फतह की तैयारियों का बजा बिगुल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना

    comedy show banner
    comedy show banner