Kerala Cricket League: Sanju Samson पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा, ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर बने
संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें 26.60 लाख रुपये में खरीदा। वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था। कोच्चि ने 50 लाख के पर्स में से आधे से ज्यादा पैसा तो सिर्फ सैमसन पर ही खर्च कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केरल के स्टार क्रिकेट संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें 26.60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था। कोच्चि ने उन्हें रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। फ्रेंचाइजी ने 50 लाख के पर्स में से आधे से अधिक रकम सैमसन पर ही खर्च कर दी।
पहली बार खेलते नजर आएंगे
केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सैमसन पहली बार खेलते नजर आएंगे। इससे पहले दिसंबर 2024 में वायनाड में आयोजित तैयारी कैंप में शामिल न होने के कारण उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। केरल अपने इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा।
𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐈𝐆𝐆𝐄𝐒𝐓 𝐁𝐔𝐘 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍! 💸🔥
Sanju Samson – international icon, IPL star, Ranji powerhouse is sold to Kochi Blue Tigers for ₹26.8L! The roar just got louder 🐅💙#KCL2025 #KCLSeason2 pic.twitter.com/gU9I96emkz
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) July 5, 2025
पिछले सीजन में नहीं खेले थे संजू
पिछले साल सैमसन को केरल क्रिकेट लीग का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था। हालांकि, इंटरनेशनल मुकाबलों के चलते वह पहले सीजन में कोई मैच नहीं खेले थे। सैमसन को आखिरी बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 18वें सीजन में चोट के कारण उन्होंने सभी मुकाबले नहीं खेले थे। ऐसे में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। संजू ने इस सीजन 9 मुकाबलों में करीब 36 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: प्रसिद्ध कृष्णा के माथे पर लगा कलंक, टेस्ट में टी20 जैसे रन लुटाए; बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इन प्लेयर्स की भी हुई तगड़ी कमाई
सैमसन के केरल के साथी विष्णु विनोद को दूसरी सबसे ऊंची बोली मिली। एरीज कोल्लम ने विष्णु विनोद को 13.8 लाख रुपये में खरीदा। केरल के लिए पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।