Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Tendulkar Studio: हो गया खुलासा कि क्या काम करेंगी Sara, सचिन तेंदुलकर ने काटा फीता; होने वाली भाभी रहीं मौजूद

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    मास्टर ब्लास्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि सारा तेंदुलकर ने मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो खोला है। वह अपनी बेटी के लिए बेहद खुश हैं जिसने कड़ी मेहनत और विश्वास के दम पर यह सफर तय किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सारा तेंदुलकर का नया काम उनकी पसंदीदा का है। सारा तेंदुलकर ने पिलेट्स स्टूडियो खोला है।

    Hero Image
    सारा ने खोला स्टुडियो, सचिन ने काटा फीटा। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर माता-पिता के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी अपने बच्चों को कामयाब होते देखना होता है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस वक्त सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना नहीं है। क्योंकि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर एक नए सफर पर निकलने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर ब्लास्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि सारा तेंदुलकर ने मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो खोला है। वह अपनी बेटी के लिए बेहद खुश हैं, जिसने कड़ी मेहनत और विश्वास के दम पर यह सफर तय किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सारा तेंदुलकर का नया काम उनकी पसंदीदा का है। वह अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

    नए प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

    सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर सारा के नए प्रोजेक्ट के उद्घाटन की कई तस्वीरें साझा कीं। इस खास मौके पर पूरा तेंदुलकर परिवार मौजूद दिखाई दे रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों में सारा के भाई अर्जुन नहीं दिख रहे हैं, जिनकी हाल ही में सगाई हुई है। सानिया चंडोक कार्यक्रम में जरूर मौजूद रहीं।

    सचिन ने लिखा भावुक मैसेज

    सचिन ने एक्स हैंडल पर लिखा, एक अभिभावक के रूप में आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आपके बच्चे कुछ ऐसा करें जो उन्हें सचमुच पसंद हो। सारा को पिलेट्स स्टूडियो खोलते देखना उन पलों में से एक है जो हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है। उसने अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ, हर दिन इस सफर को तय किया है।

    अर्जुन ने कर ली सगाई

    गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते अर्जुन तेंदुलकर ने एक निजी समारोह में सगाई कर ली। 25 वर्षीय इस युवा ने मुंबई स्थित पालतू जानवरों के पोषण और कल्याण से जुड़ी कंपनी मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी की नामित पार्टनर और निदेशक सानिया चंडोक से सगाई की। वह मुंबई के व्यवसायी रवि घई की पोती भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से हुई सगाई, बड़े घराने से है होने वाली दुल्हन का ताल्लुक