Asia Cup 2025 से पहले गरजा Sarfaraz Khan का बल्ला, ठोकी तूफानी सेंचुरी; सिलेक्टर्स की बढ़ा दी टेंशन
सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए धमाकेदार शतक जड़कर सिलेक्टर्स को एक स्पेशल मैसेज दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़ दिया। सरफराज उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब मुंबई 98 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए धमाकेदार शतक जड़कर सिलेक्टर्स को एक स्पेशल मैसेज दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़ दिया।
सरफराज उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब मुंबई 98 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद सरफराज ने पारी को संभाला। सरफराज खान 138*(114) रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौकों के साथ ही 6 छक्के भी लगाए। सरफराज का यह शतक एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के एलान से एक दिन पहले आया है। 19 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान होना है।
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में आए
हाल ही में सरफराज ने करीब 15 किलो वजन घटाया था और वह चर्चा में आ गए थे। एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सरफराज की कोशिश इस सीरीज में वापसी करने पर होगी। सरफराज खान का मानना है कि मुंबई के सभी क्रिकेटरों को कांगा लीग प्रतियोगिता में खेलना चाहिए। सरफराज मुंबई के मानसून सीजन में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर्स को असफलता के डर से इसे नहीं छोड़ना चाहिए।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने सरफराज को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण यह युवा खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया। इस्लाम जिमखाना के खिलाफ मैच में पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए सरफराज ने 42 गेंदों में 61 रन बनाए।
टेस्ट में सरफराज खान का प्रदर्शन
सरफराज खान ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 37.10 की औसत और 74.94 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे। टेस्ट में सरफराज ने 3 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक लगाया है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 150 रन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।