Sarfaraz Khan घरेलू सीजन से पहले तेंदुलकर-गावस्कर के नक्शे कदम पर, इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे
Sarfaraz Khan भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान मुंबई की प्रसिद्ध कांगा लीग में खेलकर घरेलू सत्र की शुरुआत करेंगे। कांगा लीग मुंबई में मानसून के दौरान खेला जाने वाला एक टूर्नामेंट है। महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का खेल के दिनों में कांगा लीग से लगाव रहा है। ऐसे में इस लीग को लेकर सरफराज ने बात की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान मुंबई की प्रसिद्ध कांगा लीग में खेलकर घरेलू सत्र की शुरुआत करेंगे। कांगा लीग मुंबई में मानसून के दौरान खेला जाने वाला एक टूर्नामेंट है। महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का खेल के दिनों में कांगा लीग से लगाव रहा है। ऐसे में इस लीग को लेकर सरफराज ने बात की।
पिता से किस्से सुने हैं
सरफराज ने मिड-डे से बातचीत में कहा, "बचपन में मैंने अपने पिता (नौशाद खान) से कई किस्से सुने थे कि कैसे सुनील गावस्कर सर एक बार कांगा लीग मैच देखने पहुंच गए थे, जबकि वे उसी सुबह इंग्लैंड से लौट आए थे।" उन्होंने आगे कहा, "इसलिए मुशीर (मेरा छोटा भाई) और मुझे हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने पर गर्व रहा है। कल शाम (शनिवार) नागपुर से लौटते समय हम उम्मीद कर रहे थे कि आज बारिश नहीं होगी।"
3 साल पहले खेला था
आज सुबह थोड़ी बारिश हुई लेकिन जब मैं इस्लाम जिमखाना पहुंचा, तो मौसम अच्छा था। मैंने अपना आखिरी कांगा लीग मैच तीन साल पहले खेला था। सरफराज ने बताया कि सभी मुंबई क्रिकेटरों को कांगा लीग में क्यों खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, "सभी मुंबई खिलाड़ियों को कांगा लीग खेलना चाहिए। कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि अगर वे यहां असफल रहे, तो यह उनके भविष्य के लिए बुरा होगा।"
वे महान नहीं बन पाते
उन्होंने कहा, "लेकिन अगर गावस्कर सर और सचिन तेंदुलकर सर भी ऐसा ही सोचते तो शायद वे महान खिलाड़ी नहीं बन पाते।" उन्होंने आगे कहा, "अगर बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो यह शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।" उन्होंने कहा, "कांगा लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है कि अगर आप यहां सफल होते हैं, तो आप दुनिया में कहीं भी रन बना सकते हैं।"
सरफराज ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 6 टेस्ट की 11 पारियों में 37.10 की औसत और 74.94 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए। टेस्ट में सरफराज ने 3 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 150 रन है। सरफराज टेस्ट में वापसी की बाट जोह रहे हैं। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने करीब 15 किलो वजन घटाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।