Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Afridi Dog Meat: कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा; इरफान पठान ने भरी महफिल में शाहिद अफरीदी को किया था बेइज्‍जत

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:37 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। वह बेबाकी से अपनी राय देते हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। इस पर वह खुलकर अपनी बात रखते हैं। पठान ने शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक किस्‍सा शेयर किया है जब उन्‍होंने पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर की बोलती बंद कर दी थी।

    Hero Image
    इरफान पठान ने सुनाया किस्‍सा। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इस पर वह खुलकर अपनी बात रखते हैं। इस बीच पठान ने पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक किस्‍सा शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍यादा होशियार समझते हैं खुद को

    लल्लनटॉप से बातचीत में इरफान ने बताया कि शाहिद अफरीदी खुद को ज्यादा होशियार और बड़ा मानते हैं। इरफान ने कैसे उसकी खुमारी उतारी थी। उन्होंने बताया कि अफरीदी काफी ज्यादा बदतमीज इंसान हैं, भरी फ्लाइट में सबके सामने इरफान ने उनकी बोलती बंद करा दी थी और लोगों के बीच बेइज्‍जत किया था।

    एक ही फ्लाइट में थे

    इरफान ने बताया, "2006 की बात है हम पाकिस्तान के दौरे पर थे और कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीम एक ही फ्लाइट में थीं। अफरीदी आए, उन्‍होंने मेरे सिर पर हाथ रखा और पूछा कैसा है बच्‍चा? मैं हैरान होकर उन्‍हें देखने लगा। मैंने कहा' बच्चों जैसी हरकत है तेरी, तुम कब से बाप बन गए। मेरी ना आपसे दोस्ती है ना कोई खास पहचान। क्यों बदतमीजी करनी है। फिर उसने कुछ अपशब्‍द करे, मेरे पास पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक बैठे हुए थे। मैंने उनसे पूछा यहां पर कौन सा गोश्‍त मिलता है? रज्‍जाक ने कुछ नाम बताए।"

    अफरीदी की बोलती बंद

    इरफान ने कहा, "मैंने रज्‍जाक से पूछा कि कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या? उन्होंने कहा इरफान तुम ऐसा क्यों बोल रहे। मैंने अफरीदी को दिखाते हुए कहा, उसने खाया है पक्का तभी कब से भौंक जा रहा। मेरी बातों को उसने सुना और गुस्‍से से लाला हो गया। हालांकि, उसकी बोलती बंद हो गई।"

    भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, "इस घटना से अफरीदी को समझ आ गया कि वह मुझसे जुबानी तौर पर नहीं जीत सकता। इसलिए उसने फिर कभी मुझसे कुछ नहीं कहा।" इरफान ने अपने करियर में 29 टेस्‍ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्‍ट में इस ऑलराउंडर ने 1105 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं वनडे में पठान के नाम 173 विकेट और 1544 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने 28 शिकार किए हैं।

    यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी दिखे एकदम लाचार... बेबस! बालकनी में अकेले खड़े होकर भारतीय खिलाड़‍ियों को जाते देखा- Video

    यह भी पढ़ें- WCL 2025: पाकिस्‍तान से नहीं खेला भारत तो हो गई इंटरनेशनल बेइज्‍जती, बौखलाकर PCB ने लिया बड़ा फैसला