Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने भारत की उम्मीदों को दिए पंख, रिप्लेसमेंट बनकर आईं और बनीं फाइनल की जान

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 11:08 PM (IST)

    भारत की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाली शेफाली वर्मा ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली और भारतीय टीम के पहली ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को पंख लगाए। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया।

    Hero Image

    शेफाली वर्मा का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाली शेफाली वर्मा ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली और भारतीय टीम के पहली ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को पंख लगाए। शेफाली वर्मा के ताबड़तोड़ 87 रनों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को फाइनल में सात विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली के अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (54) ने भी अहम पारी खेली। सेमीफाइनल से ठीक पहले प्रतिक रावल के चोटिल होने पर शेफाली को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। सेमीफाइनल में भले ही उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में शेफाली ने शुरुआती ओवरों से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

    मंधाना के साथ की शतकीय साझेदारी

    उन्होंने स्मृति मंधाना (45 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। दोनों ने लगभग सात रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बटोरे। शेफाली ने तीन साल बाद अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाया, जो उनके करियर का पांचवां अर्धशतक है। उनकी 78 गेंदों की शानदार पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे। जब वे आउट हुईं, तब भारत की स्थिति बेहद मजबूत थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज आयाबोंगा खाका (3/58) और नोंकुलुलेको मलाबा (1/47) ने वापसी कर मिडल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का काम किया।

    मिली थी वाइल्ड कार्ड एंट्री

    इन फॉर्म बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली को वर्ल्ड कप वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन की पारी खेली। हालांकि, बड़े मंच पर उन्होंने गजब का कमबैक किया। साल 2022 के बाद वनडे करियर में शेफाली पहली फिफ्टी जड़ी। इससे बाद गेंदबाजी में कमाल किया। शेफाली ने पहले सुने लुस को आउट किया। इसके बाद मारिजान काप को आउट कर साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

    यह भी पढे़ं- IND-W vs SA-W: स्‍मृति मंधाना ने फाइनल मैच में रचा इतिहास, तोड़ डाला मिताली राज का वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड