Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Africa को मिला नया हेड कोच, ये दिग्गज ODI WC 2027 तक संभालेगा पद

    Updated: Sat, 10 May 2025 01:57 PM (IST)

    Shukri Conrad named as South Africa Head Coach दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने शुकरी कॉनराड को सभी प्रारूपों का कोच नियुक्त किया है। यह घोषणा क्रिकेट दक्षिण ...और पढ़ें

    Hero Image
    South Africa के तीनों फॉर्मेट के कोच बने शुकरी कॉनराड

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shukri Conrad SA Head Coach: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने शुकरी कॉनराड को सभी प्रारूपों का कोच नियुक्त किया है। यह घोषणा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को की। कानराड 2027 आईसीसी वनडे व‌र्ल्ड कप तक टीम की सफेद गेंद टीमों की कमान संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानराड 2023 से दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कोच रहे हैं। वह सीमित ओवरों की टीम में राब वाल्टर का स्थान लेंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्राफी के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। 58 वर्षीय कॉनराड का पहला सफेद गेंद का कार्यभार जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज होगी।

    South Africa के तीनों फॉर्मेट के कोच बने शुकरी कॉनराड

    सीएसए के राष्ट्रीय टीमों और उच्च प्रदर्शन के निदेशक एनोक नक्वे ने कहा कि टेस्ट टीम के साथ शुकरी का रिकार्ड काफी कुछ बयां करता है। उन्होंने टेस्ट में एक मजबूत पहचान स्थापित की है। मैं उन्हें सीमित ओवर के प्रारूप की जिम्मेदारी उठाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।

    कानराड के मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है और वे 11 से 15 जून तक ला‌र्ड्स में खिताब के लिए मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया का सामना करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Royals में नितीश राणा की जगह लेगा ये दिग्गज प्लेयर, SA20 में गेंदबाजों के उड़ाए थे होश

    कानराड ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर वास्तव में गर्व है। मैं भविष्य की संभावनाओं को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सीमित ओवर प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ अविश्वसनीय कौशल वाले खिलाड़ी है। मुझे विश्वास है कि हमारे पास कुछ खास हासिल करने के लिए जो चाहिए वो है।

    इस बीच कॉनराड ने तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका का हेड कोच बनने के बाद कहा कि प्रोटियाज के पास भविष्य में बड़े लक्ष्य हासिल करने की नींव है। कॉनराड ने कहा,

    "तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं वास्तव में आगे की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में सफेद गेंद की अविश्वसनीय प्रतिभा है। आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत नींव है, और मेरा मानना ​​है कि हमारे पास कुछ विशेष हासिल करने के लिए आवश्यक चीजें हैं। हम स्पष्ट रूप से खेल के तीनों प्रारूपों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम के लिए यह मेरा सबसे पहला लक्ष्य है।"