Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sri Lanka Squad: एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने टीम का किया एलान, इस ऑलराउंडर की टीम में हुई वापसी

    श्रीलंका ने एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की टीम में वापसी हुई है। हालांकि वह ग्रुप चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। श्रीलंका ग्रुप-बी में है। इसमें बांग्लादेश अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम भी शामिल हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित की टीम। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोट की वजह से जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिए गए वानिंदु हसरंगा को एशिया कप टीम में जगह मिली है। हालांकि, यह देखना होगा कि यह ऑलराउंडर ग्रुप चरण के लिए फिट होता है या टूर्नामेंट के सुपर 4 के लिए खुद को उपलब्ध करवाता है। हालांकि, सुपर 4 श्रीलंका के क्वालीफिकेशन पर निर्भर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंकाई लायंस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग भी इसी ग्रुप का हिस्सा हैं। इसलिए क्वालीफिकेशन के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। टीम में चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे और बल्लेबाजी विभाग में लचीलापन और स्थिरता लाएंगे, जो हाल के दिनों में टीम के लिए परेशानी का सबब रहा है।

    खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका

    दबाव में अच्छा करने की उनकी क्षमता श्रीलंका के लिए बेहद अहम होगी। एशिया कप आईसीसी के प्रमुख आयोजनों से पहले एक अहम परीक्षा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास श्रीलंका टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। गेंदबाजी में श्रीलंका ने दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना के नेतृत्व में बेहतरीन आक्रमण तैयार किया है।

    गेंदबाजी में अच्छा मिश्रण

    बाएं हाथ के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो टीम में एक्स फैक्टर ला सकते हैं। यूएई की टर्निंग पिचों पर स्पिन गेंदबाजी की अहम भूमिका होने की उम्मीद है, जिसमें मुख्य विकल्प महेश तीक्षणा, हसरंगा और दुनिथ वेल्लालेज बीच के ओवरों में विविधता, नियंत्रण और विकेट लेने का खतरा पैदा करेंगे।

    एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका टीम:-

    चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

    यह भी पढ़ें- चौथी बार हॉकी एशिया कप ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम, 29 अगस्त से शुरू हो रहा आगाज