Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS Live Streaming: सीरीज फतेह करने पर श्रीलंका की नजर, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 09:44 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 49 रन से रौंदा। अब दूसरे वनडे में कंगारुओं की नजर वापसी पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मैच को कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    वापसी करने पर होगी ऑस्‍ट्रेलिया की नजर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 49 रन से हराया था। अब दोनों दूसरे वनडे में फिर आमने-सामने होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्‍ट और लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 14 फरवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा।

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 9:30 बजे होगा।

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कहां पर लाइव टेलीकास्‍ट होगा?

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्‍ट होगा।

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्लिकेशन और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी सभी खबरें और मैच रिपोर्ट आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

    एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुसेन।

    श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

    चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस।

    ऑस्ट्रेलिया टीम

    मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुसेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, बेन द्वारशुइस।

    श्रीलंका टीम

    पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, नुवानीदु फर्नांडो, निशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज।

    ये भी पढ़ें: PAK vs NZ Live Streaming: पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत; जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं यह मैच लाइव