ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, स्टार ऑलराउंडर बाहर
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली आगामी दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं नुवानिदु फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है। 29 अगस्त से श्रीलंका का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली आगामी दो मैचों की वनडे और तीन टी20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिन्हें जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी।
चोट लगने के कारण स्टार ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया। आगामी दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया गया है। शेवरॉन दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए द्वीपीय देश की मेजबानी करेगा।
नुवानिदु फर्नांडो की हुई वापसी
इस बीच, 25 वर्षीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है। जिन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था। श्रीलंका 2 वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त को हरारे में पहले वनडे मैच से होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ जीती है सीरीज
चरिथ असलांका की अगुआई वाली टीम पिछले महीने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद वनडे मैचों में वापसी कर रही है।
श्रीलंका का जिम्बाब्वे दौरा-
- पहला वनडे - 29 अगस्त, हरारे
- दूसरा वनडे - 31 अगस्त, हरारे
- पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय - 3 सितंबर, हरारे
- दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 6 सितंबर, हरारे
- तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 7 सितंबर, हरारे
श्रीलंका टीम:- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।