Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL में हुई बाबर आजम की तौहीन! स्‍टीव स्मिथ ने 1 रन लेने से किया मना; फिर जड़ दिए 1-2 नहीं इतने सिक्‍स

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 08:27 PM (IST)

    सिडनी थंडर की ओर से 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने फेंका। ओवर की आखिरी गेंद का सामना बाबर आजम ने किया। उन्होंने इस गेंद पर जोरदार प्रहार किया और गेंद लॉग ऑन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्मिथ ने लगाया शतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग के 37वें मुकाबले में आज सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली। हालांकि, अंत में बाजी सिडनी सिक्‍सर्स ने मारी और 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने स्‍टीव स्मिथ के तूफानी शतक की बदौलत 18वें ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

    सिंगल लेना चाहते थे बाबर

    सिडनी थंडर की ओर से 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने फेंका। ओवर की आखिरी गेंद का सामना बाबर आजम ने किया। उन्होंने इस गेंद पर जोरदार प्रहार किया और गेंद लॉग ऑन की दिशा में गई। ऐसे में बाबर 1 रन चुराना चाहते थे। हालांकि, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर तैनात स्‍टीव ने उन्‍हें सिंगल चुराने से मना कर दिया। स्‍टीव के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।

     

     

     

    स्मिथ ने बरपाया कहर

    इसके बाद 12वें ओवर में स्‍टीव स्मिथ का तूफान देखने को मिला। स्मिथ ने बैक टू बैक सिक्‍स लगाए। उन्‍होंने ओवर की पहली 4 गेंदों पर 4 सिक्‍स जड़े। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद नो बॉल थी। इस पर स्मिथ ने चौका जड़ दिया। रयान हैडली के इस ओवर की अगली गेंद वाइड थी। इसके बाद 5वीं लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना। आखिरी गेंद पर स्मिथ ने 2 रन लिए। इस तरह इस ओवर में कुल 32 रन आए।

     

     

     

    स्मिथ ने की तूफानी बल्‍लेबाजी

    मुकाबले में स्मिथ ने तूफानी बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 238.10 की स्‍ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 100 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ ने 5 चौके और 9 छक्‍के लगाए। स्मिथ और बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए 73 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी हुई। बाबर अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 39 गेंदों का सामना किया और 47 रन बनाए। इस दौरान बाबर ने 7 चौके भी लगाए। सिडनी थंडर की ओर से डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेली। ऑस्‍ट्रेलिया के इस बल्‍लेबाज ने 65 गेंदों पर नाबाद 110 रन कूटे। हालांकि, मुकाबले की हीरो स्‍टीव स्मिथ रहे।

    यह भी पढ़ें- BBL: Babar Azam ने कराई इंटरनेशनल बेइज्‍जती! फील्डिंग में फिर कटाई नाक, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

    यह भी पढ़ें- बाबर आजम की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, पहले किया आउट और फिर जाते-जाते सुना दिए 'प्रवचन', देखें Video