Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने चुनी अपनी CSK की ऑल-टाइम टीम, ड्वेन ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं दी जगह

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी ऑल-टाइम CSK की टीम चुनी है। इसमें ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो को जगह नहीं दी। ऋतुराज गायकवाड़ वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्होंने 2021 में ऑरेंज कैप जीती थी। चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है।

    Hero Image
    रैना ने चुनी अपनी ऑल-टाइम CSK टीम। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुरेश रैना ने अपनी ऑल-टाइम चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एलान किया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि रैना ने मौजूदा CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी। साथ ही ड्वेन ब्रावो को भी टीम में नहीं चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रैना आईपीएल 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। उन्होंने साल 2018 में येलो आर्मी में वापसी की और तीन सीजन तक खेला। रैना कई सालों तक धोनी के डिप्टी रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भी की। साथ ही चेन्नई को चार बार खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया।

    रैना ने चुनी अपनी टीम

    अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रैना ने कई खुलासे किए। साथ ही अपनी ऑल टाइम सीएसके की टीम चुनी। रैना ने सलामी जोड़ी के रूप में मुरली विजय और मैथ्यू हेडन को चुना। माइकल हसी को तीसरे नंबर और खुद को नंबर चार पर रखा है।

    रैना ने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को भी चुना है। साथ ही ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को टीम में जगह दी है। रैना की टीम में डग बोलिंजर, शादाब जकाती, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, लक्ष्मीपति बालाजी, मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को इम्पैक्ट प्लेयर चुना है।

    सुरेश रैना की ऑल-टाइम सीएसके टीम-

    एमएस धोनी, मुरली विजय, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल्बी मोर्कल, डग बोलिंजर, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, बालाजी, मोहित शर्मा, मुथैया मुरलीधरन (इम्पैक्ट प्लेयर)

    यह भी पढ़ें- 25 साल के क्रिकेटर ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL Playing 11, रोहित, रैना और श्रेयस अय्यर को नहीं दी जगह

    यह भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाज ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन, रोहित को नहीं दी जगह; इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया कप्तान