Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने खटखटाया ICC का दरवाजा, बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी के लिए पेश की दावेदारी

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 10:32 AM (IST)

    T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर रहमान विवाद और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा भारत में खेलने से इनकार करने के ब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    क्या पाकिस्तान में होंगे बांग्लादेश के T20 WC मैच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुस्तफिजुर रहमान को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है।

    खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से संपर्क किया है और बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की है।

    पाकिस्‍तान की यह पेशकश तब सामने आई, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों और 'राष्ट्रीय अपमान' का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया।

    क्या पाकिस्तान में होंगे बांग्लादेश के T20 WC मैच?

    दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया। मुस्तफिजुर को केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया।

    इस फैसले के पीछे कोई ठोस कारण नहीं दिया गया, जिससे बांग्लादेश में भारी नाराजगी फैल गई। इसके बाद बांग्लादेश ने न केवल आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया, बल्कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने मैचों को भारत की जगह किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग रख दी। 

    बता दें कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में लीग स्टेज के 4 मैच भारत में खेलने हैं, जिन में 3 कोलकाता और 1 मुंबई में खेले जाने हैं। बीसीबी की इस मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी मांग पर अड़ा है कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेशी प्लेयर्स को मैच खेलने के लिए भारत नहीं भेजा जाएगा।

    अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि, इसकी संभावना बहुत ही कम है कि आईसीसी पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करेगी।

    यह भी पढ़ें- चोर चोर मौसेरे भाई: टी20 विश्‍व कप में बांग्‍लादेश की मेजबानी के लिए तैयार हुआ पाकिस्‍तान! भारत भेजने को तैयार नहीं BCB

    यह भी पढ़ें- हार्दिक-अभिषेक नहीं, T20 World Cup 2026 में ये होगा भारत का की प्‍लेयर, सौरव गांगुली ने लिया चौंकाने वाला नाम