PAK Vs BAN: पाकिस्तान की घटिया गेंदबाजी, 9वें नंबर के बांग्लादेशी बल्लेबाज ने दिखाई दिलेरी; लिख दिया नया इतिहास
पाकिस्तान ने दूसरे टी20I मैच में बांग्लादेश को 57 रन से हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैच की टी20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि दूसरे मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना जो इससे पहले टी20I के इतिहास नहीं हुआ था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के बॉलिंग ऑलराउंडर तंजीम हसन शाकिब ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में तंजीम हसन शाकिब ने 9वें नंबर पर बल्लेबाज करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। तंजीम ने 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन की पारी खेली।
दूसरे टी20I में बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरी बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक समय बांग्लादेश ने 9.5 ओवर में 77 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और बड़ी हार की कगार पर खड़ी थी। इस समय नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने पहुंचे तंजीम हसन शाकिब।
31 गेंद पर बनाए 50 रन
तंजीम हसन के 31 गेंद का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान पांच छक्कों और एक चौके की मदद से अर्धशतक जड़ा। अपनी पारी के दौरान तंजीम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दरअसल, तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर तंजीम मेंस टी20I में (पूर्व सदस्य देशों के बीच) नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, लगातार विकेट गिरने से उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं और मैच 57 रन से गंवा दिया।
पहले मैच में भी मिली थी हार
बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में भी 201 रन का लक्ष्य मिला था और वह मैच 37 रन से हार गए थे। उस मैच में हसन अली ने मेजबान टीम के लिए पांच विकेट लिए थे। इस बीच, दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार, 1 जून को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।