Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने शुरू की तपस्या, कोच की देखरेख में खिलाड़ियों ने दी 'अग्नि परीक्षा'

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:17 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप-2025 में हिस्सा ले रही है। अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को मात दी। अब उसका अगला मैच पाकिस्तान से रविवार को है और इससे पहले टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट हुआ। टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच ने खिलाड़ियों को जमकर भगाया।

    Hero Image
    भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हुआ फिटनेस टेस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय दुबई में है और एशिया कप-2025 में हिस्सा ले रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने यूएई को मात दी और अब वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी में लग गई है। इस बीच टीम इंडिया का ब्रोनको टेस्ट भी किया गया और ये सब स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच की देखरेख में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोनको टेस्ट को हाल ही में टीम इंडिया में लाया गया है। ये खेलों की दुनिया के सबसे मुश्किल टेस्टों में गिना जाता है। क्रिकेट के अलावा इसे कई और खेल यूज करते हैं, खासकर रग्बी खिलाड़ी। टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियान ले रोक्स ने बताया कि क्यों इस टेस्ट को बीच टूर्नामेंट में कराया गया है।

    खिलाड़ियों की स्थिति को परखा

    एड्रियान ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी वीडियो में बताया, "जो रन हमने आज की वो ब्रोनको रन है। ये कोई नई रन या टेस्ट नहीं है। ये अलग-अलग खेलों में होता है। इस हमने अपने टीम में शामिल किया है। इसके दो यूज हैं। हम इसे ट्रेनिंग के तौर पर भी यूज कर सकते हैं और दूसरा एक टेस्ट के तौर पर भी। खिलाड़ियों की एरोबिक फिटनेस कैसी है इसका हमें अच्छा आइडिया मिल चुका है और इस बात का भी कि हम सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं।"

    उन्होंने कहा, "ये एक फील्ड टेस्ट है जो किसी भी जगह हो सकता है, दुनिया के किसी भी मैदान पर। हम लोग सफर बहुत करते हैं तो हम इसे यूज कर सकते हैं। ये खिलाड़ियों को अपने आप को परखने का मौका देता है। ये एक फंक्शनल टेस्ट है जिसे कहीं भी किया जा सकता है।"

    काफी बदला है क्रिकेट

    एड्रियान का ये टीम इंडिया के साथ दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले वह साल 2000 में टीम के साथ थे। उन्होंने कहा है कि बीते दो दशकों में खिलाड़ी जितनी क्रिकेट खेल रहे हैं उसमें काफी बदलाव आया है और उनका गोल खिलाड़ियों को अच्छी स्थिति में रखना है ताकि वह अपनी स्किल्स दिखा सकें।

    उन्होंने कहा, "क्रिकेट स्किल का गेम है और हम जो करते हैं उससे इसमें मदद करने की कोशिश करते हैं। हम कोशिश करते हैं कि खिलाड़ियों का करियर बढ़ाने में उनकी मदद कर सकें। अगर आप शारीरिक तौर पर तैयार हैं तो आप ज्यादा सीजन खेल सकते हैं। अगर आप अपना ख्याल रखते हैं तो जो चीजें हम करते हैं उससे चोट की रिस्क को कम किया जा सकता है।"

    यह भी पढ़ें- इन दो दिग्गजों के कारण क्रिकेट की दुनिया में धाक जमा रहे हैं शुभमन गिल, लिस्ट में नहीं है युवराज सिंह का नाम

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत