Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम साउदी ने किया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान, बताया किस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 03:57 PM (IST)

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। साउदी ने कहा है कि अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2008 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और इसी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट भी खेलेंगे।

    Hero Image
    टिम साउदी न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। साउदी ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वह अपने घर पर आखिरी मैच खेलेंगे। यानी सेडन पार्क में दिसंबर में होने वाला मैच साउदी का आखिरी टेस्ट मैच होगा। हालांकि, साउदी ने कहा कि अगर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउदी लंबे समय से न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं और टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। पाकिस्तान दौरे पर केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद साउदी को कप्तान बनाया गया था। श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। फिर टॉम लैथम को कप्तानी मिली थी।

    यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का एलान, केन विलियमसन लौटे; टिम साउथी की विदाई सीरीज

    18 साल का करियर खत्म

    साउदी ने 18 साल तक अपने देश की सेवा की। उन्होंने मार्च 2008 में न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसी टीम के खिलाफ अब वह अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेलेंगे। इस फॉर्मेट को छोड़ने पर भावुक भी हैं। उन्होंने कहा, "बड़े होते हुए न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरा सपना था। 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना काफी गर्व की बात है, लेकिन ये मुझे ये समय मुझे उस खेल से दूर रहने के लिए सही लग रहा है जिसने मुझे काफी कुछ दिया है।"

    साउदी ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल के काफी करीब है। इतने समय तक खेलना, इतनी टीमों के खिलाफ, इतने मैदानों में खेलना मेरे लिए काफी स्पेशल रहा है। ये न्यूजीलैंड के लिए मेरे करियर को अंत करने का सही समय है।"

    दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

    साउदी टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साउदी ने अभी तक 104 मैचों में कुल 385 विकेट लिए हैं। वह विश्व के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 300, वनडे में 200 और टी20 में 100 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। न्यूजीलैंड की भारत में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। साउदी ने इसमें बड़ा रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, ऑस्‍ट्रेलिया में चोटिल हो गया अहम प्‍लेयर

    comedy show banner
    comedy show banner