UAE vs BAN 3rd T20I Live Streaming: फ्री में कैसे देखें यूएई और बांग्लादेश का आखिरी टी20I मैच? पूरी डिटेल्स पढ़िए यहां
UAE vs BAN 3rd T20I Live Streaming संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज ने एक रोमांचक मोड़ ले लिया है। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 मई यानी बुधवार को खेला जाना है। इस मैच के जरिए मेजबानों के पास सीरीज को 2-1 करने का मौका होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। UAE vs BAN 3rd T20I Live Streaming: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज ने एक रोमांचक मोड़ ले लिया है। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 मई यानी बुधवार को खेला जाना है। इस मैच के जरिए मेजबानों के पास न केवल सीरीज को 2-1 करने का मौका होगा, बल्कि बांग्लादेश खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का भी चांस है। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20I मैच फ्री में देख सकते हैं।
UAE vs BAN 3rd T20I: यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20I मैच
दरअसल, यूएई (UAE vs BAN 3rd T20I) की टीम भले ही बांग्लादेश की टीम के खिलाफ पहला मुकाबला हार गई हो, लेकिन सोमवार को दूसरे मैच में उन्होंने जोरदार वापसी की। मेजबान टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मैच को जीत लिया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम मेजबानों के लिए लक्ष्य का पीछा करने में कामयाह रहे, क्योंकि उनकी टीम को 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने में खास मदद की, जिसमें उनके 42 गेंदों पर 82 रन शामिल थे।
दूसरी ओर बांग्लादेश ने भले ही शानदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की हो, लेकिन अब सीरीज दांव पर होने के कारण उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
कब खेला जाएगा यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच?
यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच 21 मई 2025 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20I मैच?
यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच 21 मई 2025 को शारजाह में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: UAE vs BAN 2nd T20I: यूएई का चमत्कारिक प्रदर्शन… नो बॉल से पलटा मैच; सिर झुकाए लौटा बांग्लादेश
कितने बजे से खेला जाएगा यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20I मैच?
यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं यूएई और बांग्लादेश के बीच मैच का फ्री में लाइव टेलीकास्ट?
संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच का कोई भी टेलीविजन चैनल सीधा प्रसारण नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: UAE vs BAN: रोमांच की हदें पार करने वाले मुकाबले में बांग्लादेश की हुई किरकिरी, यूएई ने जीत के साथ रचा इतिहास
संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश तीसरे T20I की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश दूसरे T20I की लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के आधार पर फैनकोड (Fancode) ऐप पर उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।